Bigg Boss 19 Nominated Contestants: बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन का एक और दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिला. हर हफ्ते की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस बार के नॉमिनेशंस में जहां एक तरफ घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स की रणनीतियों में बदलाव आ रहा है. दूसरी तरफ दर्शकों को सस्पेंस और ड्रामा का पूरा डोज मिलने वाला है.
इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट
बिग बॉस का नया वीक शुरू होते ही नॉमिनेशन टास्क की प्रक्रिया हुई, जिसमें घर के 4 प्रतिभागी नॉमिनेट हुए. इस बार नॉमिनेशन के लिए चैन टास्क हुआ जिसकी शुरुआत कुनिका सदानंद से हुई. चैन टास्क के रूल के अनुसार चार नॉमिनेशन के बाद प्रक्रिया रुक जाएगी. कुनिका सदानंद ने गौरव के साथ चैन टास्क शुरू किया. गौरव खन्ना ने सबसे पहले नेहल को नॉमिनेट किया, वहीं नेहल ने अमाल को बचाया, जिसके बाद अमाल ने शहबाज बदेशा को बचाया और फिर शहबाज ने अपनी बारी में प्रणीत मोरे को नॉमिनेट कर दिया, वहीं प्रणीत मोरे ने अपने दोस्त अभिषेक बजाज को बचा लिया.
अभिषेक बजाज ने बसीर अली को नॉमिनेट कर दिया और बसीर ने भी एक बड़ा दांव खेलते हुए गौरव को नॉमिनेट कर दिया.
ये भी पढ़ें-रिश्ता हुआ पक्का? कृति सेनन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ मनाई दिवाली
ये खिलाड़ी होंगे बिग बॉस से नॉमिनेट
इस तरह बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए जो नामिनेट होंगे उनमें प्राणित मोरे, नेहल, गौरव खन्ना और बसीर अली का नाम शामिल है.
