Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Big Boss 19) की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) शो में अपने आगमन से ही सुर्खियों में हैं. लेकिन यह चर्चा सकारात्मक नहीं, बल्कि नकारात्मक है. उनकी लक्ज़री लाइफस्टाइल, बिजनेस और सुरक्षा व्यवस्था के दावों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक्टर माधव शर्मा ने तान्या के दावों को झूठा बताकर उनकी पोल खोल दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है.
तान्या का बिग बॉस में भव्य प्रवेश
तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में 800 से अधिक साड़ियों, 50 किलो गहनों और अपनी निजी सिल्वर यूटेंसिल्स के साथ एंट्री की. उन्होंने दावा किया कि वह अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल को शो में भी बरकरार रखेंगी और हर दिन तीन साड़ियां बदलेंगी. तान्या ने खुद को ‘सेल्फ-मेड’ बिजनेसवुमन और ग्वालियर की जानी-मानी हस्ती बताया, जिसके पास चार PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स) और दो कारों का काफिला है.
विवाद की शुरुआत
तान्या ने शो में कहा कि वह कभी घर से बाहर नहीं निकलतीं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका ऑफिस घर में है, तो उन्होंने बताया कि ऑफिस घर के पास ही है. इस बयान ने उनके ‘हमेशा घर पर रहने’ के दावे पर सवाल उठाए. इधर, रियलिटी शो लव स्कूल 3 के पूर्व कंटेस्टेंट माधव शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर तान्या के दावों को झूठा बताया.
माधव का दावा
तान्या ग्वालियर में कोई जानी-मानी हस्ती नहीं हैं और न ही उनका बिजनेस उतना बड़ा है, जितना वह दावा करती हैं. माधव ने तान्या के बॉडीगार्ड्स और सुरक्षा व्यवस्था के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ग्वालियर में कार्तिक आर्यन जैसे सितारों को भी ऐसी सुरक्षा की जरूरत नहीं पड़ती, तो तान्या को क्यों?
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तान्या की इमेज को लेकर सवाल उठने लगे, और वह शो की ‘मोस्ट हेटेड कंटेस्टेंट’ बन गईं.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़
तान्या के बयानों और व्यवहार ने नेटिज़न्स का गुस्सा भड़का दिया है. उनके कुछ विवादास्पद बयानों ने ट्रोलिंग को और बढ़ावा दिया है. तान्या ने शो में मांग की कि उन्हें ‘मैम’ या ‘बॉस’ कहकर बुलाया जाए, क्योंकि वह सम्मान की हकदार हैं. इस बयान को नेटिज़न्स ने अहंकारी और ‘पिक मी’ व्यवहार करार दिया.
तान्या ने दावा किया कि वह बिना छोटे कपड़े पहने या ‘एक्सपोज़’ किए सफल हुई हैं, लेकिन उनका एक पुराना ‘बैकलेस’ वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने उनकी दोहरी बातों की आलोचना की.
यह भी पढ़ें: बाढ़ की तबाही पर सनी देओल का छलका दर्द, पंजाब-हिमाचल की मदद के लिए की
तान्या का बैकग्राउंड: सच या दिखावा?
तान्या मित्तल ग्वालियर की रहने वाली हैं और 25 साल की उम्र में खुद को सबसे कम उम्र की अमीर इन्फ्लुएंसर बताती हैं. तान्या ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की और 19 साल की उम्र में 500 रुपये से Handmade with Love by Tanya ब्रांड शुरू किया, जो हैंडबैग, हथकड़ी और साड़ियां बेचता है.
तान्या ने महाकुंभ में स्टैंपीड की घटना पर वायरल वीडियो बनाया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभागों ने उनके साथ किसी भी आधिकारिक संबंध से इनकार किया.
तान्या का दावा है कि वह Girl Up जैसे संगठनों के साथ काम करती हैं और ग्वालियर के पास एक गांव को गोद लिया है. हालांकि, माधव शर्मा के खुलासे के बाद इन दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं.
