Vistaar NEWS

Bigg Boss 19: कौन-सा सिंगर फराह खान के लिए खरीदता है मूवी टिकट? अक्षय कुमार ने किया खुलासा

Akshay_Kumar

अक्षय कुमार और फरहान खान की मस्ती

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली LLB 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के लिए अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर पहुंचे. इन दिनों सलमान खान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए फराह खान ने होस्ट की भूमिका निभाते हुए अक्षय, अरशद और सौरभ का स्वागत किया. इस दौरान अक्षय ने फराह के बारे में एक मजेदार बात शेयर की, जिसके बारे में अब तक लोगों को पता नहीं था.

कौन-सा सिंगर फराह के लिए खरीदता है मूवी टिकट?

शो में होस्ट फराह खान ने अक्षय से कहा- ‘हम सब जॉली देखने को बेताब हैं.’ इस पर अक्षय ने जवाब दिया- ‘जॉली नंबर 3.’ फराह ने कहा- ‘हां! जॉली नंबर 3! हम कब जाएं देखने?’ अक्षय बोले- ’19 सितंबर को. मुझे पता है तू पहले दिन नहीं जाएगी.’ फराह ने कहा- ‘मैं पहले दिन ही जाती हूं.’ इस पर अक्षय ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘झूठ बोलती है. मैं बता दूं, ये औरत कभी टिकट नहीं खरीदती, हिमेश रेशमिया इसकी टिकट खरीदता है.’ इस पर फराह हंस पड़ीं और बोलीं- ‘ये सही बोल रहा है.’ इसके बाद अक्षय चले गए और फराह ने होस्ट के रूप में घरवालों को सही दिशा दिखाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- Mirai Movie Review: Teja Sajja ने बताया क्या है असली सिनेमा, Hindu Mythology का VFX के साथ गजब इस्तेमाल

टास्क

इस वीकेंड के वार में अक्षय के जाने के बाद फराह ने घरवालों से पूछा कि वे किसे अपना दोस्त नहीं बनाना चाहते. इस पर बसीर ने नेहल, शहबाज ने तान्या, गौरव ने कुनिका, तान्या ने नेहल, नीलम ने फरहाना, नेहल ने बसीर, जीशान ने नेहल, कुनिका ने गौरव, अभिषेक ने नेहल, अशनूर ने नेहल, फरहाना ने अमाल, आवेज ने बसीर, नगमा ने बसीर और अमाल ने फरहाना का नाम लिया.

Exit mobile version