Vistaar NEWS

हिंदी ही नहीं, इन भाषाओं में भी आ चुका है ‘Bigg Boss’, सल्लू की जगह ये सेलिब्रिटी करते हैं वीकेंड का वार  

bigg boss

एक्टर सलमान खान

Bigg Boss: टीवी पर सबसे ज्यादा TRP बटोरने वाले शोज में बिग बॉस का नाम सबसे ऊपर है. यह ही कारण है कि साल 2020 में कोरोना काल के दौरान भी इसका 14वां सीजन आया था. इस शो की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि इसे हिंदी के अलावा दूसरी 7 भारतीय भाषाओं में भी टेलीकास्ट किया जाता है.

जिस तरह से हिंदी भाषा के बिग बॉस में सलमान खान शो को होस्ट करते हैं. उसी तरह दूसरी भाषाओं में रीजनल सुपरस्टार्स भी वीक्रेंड का वार करते नजर आते हैं. खास बात ये है कि इन में आने वाले कई कंटेस्टेंट इतने ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं कि उनको हिंदी बिग बॉस का ऑफर भी दिया जा चुका है.

मराठी बिग बॉस

बिग बॉस मराठी का पहला सीजन साल 2018 में आया था. इसके चारों सीजन को मराठी फिल्मों के सुपरस्टार महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था. सोशल मीडिया पर उनको सलमान खान से भी ज्यादा फेयर होस्ट बताया जाता था. यह ही कारण है कि बिग बॉस-15 में वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान के साथ एक एपिसोड में महेश मांजरेकर को भी बुलाया गया था. उस वक्त उन्होंने घरवालों की जिस तरह से क्लास लगाई थी, उसके बाद उनके फैंस ने सलमान खान की जगह महेश मांजरेकर से ही बिग बॉस (हिंदी) की होस्टिंग करवाने की मांग की थी. ‘बिग बॉस मराठी-2’ के विनर ‘शिव ठाकरे’ इस शो से इतने ज्यादा पॉपुलर हुए थे कि उनको हिंदी बिग बॉस हाउस में भी एंट्री मिल गई थी.

बिग बॉस कन्नड़

साउथ इंडस्ट्री में बिग बॉस कन्नड़ की फैन फॉलोइंग काफी है. इसके दसवें सीजन में इस बार चिक्काबल्लापुर से कांग्रेस विधायक प्रदीप ईश्वर ने भी बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. बिग बॉस कन्नड़ का पहला सीजन 2013 में आया था, तब से लेकर अब तक इसको साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप होस्ट कर रहे हैं. 

बिग बॉस बांग्ला

साल 2013 में बिग बॉस को बांग्ला भाषा में भी लाया गया था. इसके दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन को बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने होस्ट किया था. वहीं बिग बॉस बांग्ला-2 में एक्टर जितेंद्र मदनानी शो प्रेजेंटर थे. हालांकि लंबे समय से इसका कोई नया सीजन नहीं आया है.

बिग बॉस तमिल

इन दिनों बिग बॉस तमिल का भी सीजन-7 चल रहा है. इस शो में ‘कमल हसन’ वीकेंड के वार के दौरान घरवालों की क्लास लगाते नजर आते हैं.

बिग बॉस तेलुगू

बिग बॉस तेलुगू का भी इन दिनों सातवां सीजन चल रहा है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किकेनी वीकेंड का वार करते हैं. ये तेलुगू वर्जन भी हिंदी वर्जन की तरह काफी कंट्रोवर्सी में रहता है. इस सीजन के शुरू होने से पहले ही आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में इसको रोकने के लिए याचिका लग गई थी. 

इसमें अश्लील कंटेंट के चलते इसको सेंसर करने की मांग उठाई गई थी. वहीं शो मेकर्स का कहना था कि टेलीकास्ट होने के पहले ही रोक नहीं लगाई जा सकती है. हाई कोर्ट ने भी तेलुगू वर्जन को रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक दिखाएं जाने के आदेश दिए थे. हालांकि सभी विवादों के बीच शो को टेलीकास्ट किया जा रहा है. 

बिग बॉस मलयालम

साल 2018 में बिग बॉस ने अपना मलयालम वर्जन भी शुरू किया था, जिसके होस्ट मोहनलाल हैं. बिग बॉस मलयालम सीजन पांच को सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल माना गया. कंटेस्टेंट अखिल मरार ने शो के दौरान बताया था कि वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं. बावजूद इसके, उन्हें सीजन का विनर बना दिया गया. अखिल मरार पहले कांग्रेस से जुड़े नेता थे, बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. 

Exit mobile version