Vistaar NEWS

बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी सेलिब्रिटीज में ‘जंग’: खेसारी के ‘नचनिया’ बुलाने पर पवन सिंह हैरान , बोले- भगवान शंकर ने भी…

khesari_pawan_singh

खेसारी लाल और पवन सिंह

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी रंग बिखरा हुआ है. प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच भोजपुरी सेलिब्रिटीज के बीच ‘जंग’ देखने को मिल रही है. हाल ही में छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने पावर स्टार पवन सिंह को ‘नचनिया’ कहकर संबोधित किया था. खेसारी लाल के के इस कमेंट पर अब पवन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि नचनिया कोई खराब शब्द थोड़ी है. भगवान शंकर ने भी नृत्य किया है तो उसे क्या बोलेंगे?

खेसारी के ‘नचनिया’ बुलाने पर पवन सिंह हैरान

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पवन सिंह से नचनिया वाले शब्द को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने सवाल किया कि किसने नचनिया बोला है. इस सवाल को लेकर उन्हें बताया गया कि खेसारी लाल यादव ने बोला है. इस पर पवन सिंह ने हैरान होते हुए कहा- खेसारी ने बोला है नचनिया? इसके आगे उन्होंने कहा- ‘हमें किसी ने भी नचनिया कहा हो. भोजपुरी या हिंदी ऐसी भाषा है, जहां हर वर्ड का डबल मीनिंग निकाल सकते हैं. किसी के मुंह से अगर जुबान फिसल ही गई है, नचनिया शब्द निकल ही गया, तो इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करना चाहिए. अगर नचनिया किसी के मुंह से निकल भी गया तो आप उसे किस एंगल में ले रहे हैं, ये मैटर करता है. नचनिया कोई खराब शब्द थोड़ी है. भगवान शंकर ने भी नृत्य किया है तो उसे क्या बोलेंगे?’

उन्होंने आगे कहा- ‘भोजपुरी भाषा बहुत एनर्जेटिक और मीठी है. भोजपुरी जो भी बोलेगा उसके अंदर एनर्जी आ ही जाएगी.’

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में एक कॉल पर शराब घर पर आती है…’, शराबबंदी पर एमपी के मंत्री ने ही एनडीए सरकार को घेर लिया

बता दें कि पावर स्टार पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में BJP के स्टार प्रचारक हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि वह BJP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन खुद उन्होंने ही क्लियर किया था कि वह सिर्फ पार्टी के लिए कैंपेन करेंगे.

पत्नी ज्योति सिंह ने की थी खेसारी की आलोचना

बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी खेसारी द्वारा पवन को नचनिया कहने पर खेसारी की आलोचना की थी. पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. ज्योति सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

Exit mobile version