Vistaar NEWS

क्या अपना बदला पूरा करेगी पम्मी? जेल से कैसे पूरा होगा निराला बाबा से इंतकाम, जानें Ashram-3 के दूसरे पार्ट की इनसाइड स्टोरी

Ashram 3 Inside Story

27 फरवरी को आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है

Ashram-3 Inside Story: आश्रम एक ऐसा वेब सीरीज है जिसने बॉबी देओल को उनकी एक्टिंग के लिए जमकर तारीफें सुनवाई है. आश्रम इस सीरीज को दर्शकों का शुरू से भरपूर प्यार मिला है. यह अब अपने तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट तक पहुंच चूका है. 27 फरवरी को आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है. जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है.इस सीजन का नाम एक बदनाम आश्रम रखा गया है. हालांकि, हर बार की तरह इसमें मुख्य बिंदु में बॉबी देओल उर्फ निराला बाबा को रखा गया है.

इस सीरीज में निराला बाबा के अलावा भी कई और किरदार हैं, जिनकी मदद से यह सीरीज लोगों के फेवरेट लिस्ट में बना हुआ है. इस सीरीज में पम्मी पहलवान के किरदार में अदिति एस पोहनकर ने बाबा की सत्ता हिलाने में कोई कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. पम्मी ही वो लड़की है जिसने बाबा की सच्चाई पिछले सीजन में ही सामने लेकर आई थी. अब इस नए पार्ट में पम्मी बाबा की सत्ता को खत्म करने का प्लान तैयार कर रही है. तो चलिए जानते हैं कि निराला बाबा की गद्दी को पम्मी जेल से कैसे ध्वस्त करेगी…

पम्मी पलटेंगी बाबा की किस्मत

पम्मी और बाबा के बीच का विवाद पहले सीजनसे चल रहा है. पम्मी ने ही सबसे पहले निराला बाबा ने बदनाम आश्रम की गलियों और वहां के लोगों को अपनी अंधभक्ति में कैसे घेरा है उसने ही भापा था. मगर अब निराला बाबा के पाप का घड़ा भर चुका है और उनके जेल जाने का भी समय नजदीक आ गया है. अब पम्मी निराला बाबा के पापों को सबके सामने लाने के लिए चाल चलने वाली है.

जेल में बना प्लान

बता दें कि पम्मी ने बाबा के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया था, लेकिन बाबा ने केस पम्मी के ऊपर उल्टवा दिया. जिसके बाद कोर्ट ने पम्मी को ही जेल में डाल दिया. इसके बाद उन्होंने जेल में बैठे-बैठे प्लान बनाया और बाबा के सामने दुहाई कर जेल से बाहर आ जाती है. पम्मी को आश्रम के कोपभवन में रखा जाता है. जहां वह बाबा निराला उर्फ मोंटी से सीधे संपर्क नहीं कर पा रही थी. निराला बाबा के पापों को सबके सामने लाने के लिए पम्मी के रूप में अदिति एस पोहनकर ने बड़ा प्लान तैयार किया है. अब पम्मी ने बाबा के करीबी भोपा स्वामी को अपनी ओर आकर्षित कर फंसा लिया है.

पम्मी का मकसद भोपा स्वामी को फंसाने से ज्यादा उसे बाबा के खिलाफ करने का है. कहानी में एक दिन बाबा निराला भोपा स्वामी और पम्मी को साथ देखे लेता है और भोपा स्वामी का शुद्धिकरण करवा देता है. इस पार्ट में आप देखेंगे कि भोपा का इस्तेमाल बाबा के खिलाफ कर पम्मी कैसे अपने प्लान को अंजाम देगी. इस सीरीज का अगला सीजन जरूर आएगा.

यह भी पढ़ें: जब मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे स्टीव स्मिथ, ‘बॉल टैंपरिंग’ के कलंक ने लगभग सब कुछ खत्म कर दिया…

इसमें आगे आपको देखने को मिलेगा कि शुद्धिकरण होने के बाद भोपा स्वामी पम्मी की ओर अपने आकर्षण को वह नजरअंदाज नहीं कर पाता है. जिसके बाद वह पम्मी के मकसद में उसका साथ देने को तैयार हो जाता है. भोपा स्वामी भी बाबा निराला द्वारा शुद्धिकरण करवाएं जाने के बाद नफरत की आग में जल रहा है. उससे बदला लेना चाहता है. बस फिर इस तरह भोपा स्वामी और पम्मी पहलवान ने मिलकर कोर्ट में यह साबित कर देता है कि बाबा निराला ढोंगी है और उनका कोई शुद्धिकरण नहीं हुआ है.

अब कहानी ऐसे पॉइंट पर छोड़ी गई है कि दर्शकों को आगे की स्टोरी जानने की बेसब्री बढ़ी हुई है. अगले सीजन में ही पता चलेगा कि निराला बाबा की सत्ता खत्म होगी या कोई नया ट्विस्ट आना बाकि है.

Exit mobile version