Vistaar NEWS

ऑस्कर की रेस में Bobby Deol की फिल्म ‘कंगुवा’, बॉक्सऑफिस पर नहीं दिखा था दम

Kanguva

साल 2024 में आई बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म 'कंगुवा' ऑस्कार की रेस में

Oscar 2025: 17 जनवरी को ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) का ऐलान होना है. जिसमें दुनियाभर की बेहतरीन फिल्में नॉमिनेट हुई हैं. भारत से भी कई फिल्में ऑस्कर की रेस में थी. लेकिन अब धीरे-धीरे कई फिल्में इस रेस से बाहर जा चुकी हैं. अब साल 2024 में आई बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) ऑस्कार की रेस में है. हालांकि की यह फिल्म बॉक्सऑफिस (Box-Office) पर कुछ खास कमल नहीं दिखा पाई थी.

बॉबी देओल और साउथ मेगास्टार सूर्या की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मगर जब यह फिल्म रिलीज हुई तो फैंस के हाथ निराशा लगी. क्योंकि इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हाईप बनाई गई थी. बड़े बजट की ये फिल्म कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों से उतर गई थी.

टॉप कंटेंडर की लिस्ट में ‘कंगुवा’

मगर अब यह फिल्म ऑस्कार की रेस में हैं. तमाम क्रिटिसिज्म के बावजूद ‘कंगुवा’ ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की रेस में शामिल हो गई है. ये हैरानी की बात जरूर है, लेकिन अटकलें तो यही हैं. फिल्म का नाम ऑस्कर रेस में टॉप कंटेंडर की लिस्ट में गिना जा रहा है.

सिनेमाघरों से उतरने के बाद ‘कंगुवा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई. जहां फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. 350 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है. लेकिन बॉक्सऑफिस पर इसने 106 करोड़ रुपए की ही कमाई की, जो कि फिल्म के बजट का एक तिहाई हिस्सा ही था. फिल्म फ्लॉप हो गई.

सिरुथाई सिवा की ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल विलेन के रोल में थे. वहीं मेगास्टार सूर्या का डबल रोल था. उनके अपोजिट दिशा पाटनी को कास्ट किया गया था. बॉबी ने इस फिल्म से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था. ‘कंगुवा’ ने भारत में पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी, ओपनिंग के बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की ताजपोशी से पहले ही क्यों आउट हुए Justin Trudeau? बोरिया-बिस्तर बांधने की ये है कहानी

17 जनवरी को आएगा फैसला

हर देश अपनी तरफ से एक फिल्म ऑस्कर्स के लिए भेजता है, जिसमें भारत की ओर से ‘लापता लेडीज’ भेजी गई थी. लेकिन वो रिजेक्ट कर दी गई. हालांकि मेकर्स भी अपनी ओर से इंडिपेंडेंट तरीके से ऑस्कर के लिए फिल्म को नॉमिनेशन के लिए भेज सकते हैं. ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट में भारत की ओर से ये नाम शामिल हैं- कंगुवा (तमिल), आदुजीविथम (द गोट लाइफ) (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी). नॉमिनेशन के लिए वोटिंग 8 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 12 जनवरी, 2025 को खत्म होगी. आखिर में वोटिंग रिजल्ट 17 जनवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. ऑस्कर 2025 समारोह 2 मार्च, 2025 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑर्गनाइज किया जाएगा.

Exit mobile version