Vistaar NEWS

Independence Day 2025: आजादी के रंग में रंगा बॉलीवुड, दिग्गज चेहरों ने फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Entertainment News

बॉलीवुड सेलेब्स ने स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं

Independence Day Wishes: भारत 15 अगस्‍त शुक्रवार को अपना 79 वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर सारे देशवासी एक-दूसरे को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के बड़े चहरों ने भी अपने सोशल मीड़िया पर पोस्ट कर देशवासियों को बधाई दी है. बॉलीवुड के कई बड़ें एक्टर और एक्ट्रेसेस अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाते नजर आए.

मृणाल ठाकुर यूं दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर देशवासियों को स्वतंत्रता की बधाई दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक नोट शेयर किया. जिसमें लिखा था, ‘हम कहानियां साथ लेकर चलते हैं, संघर्षों को याद करते हैं और अपनी कहानियाँ लिखने के लिए जगह का सम्मान करते हैं’.

अक्षय ने स्वछता कर्मियों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

एक्टर अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वछता कर्मियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने मुंबई के समुद्र तटों की सफ़ाई करने वालों की सराहना करते हुए लिखा, “जब हम अपने पैरों के नीचे की जमीन की देखभाल करते हैं, तो आजादी ज्यादा उज्ज्वल लगती है. मैं बीच साइड वॉलीबॉल को एंजॉय कर रहा था, जब मेरी मुलाकात इन रियल लाइफ के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ रख रहे हैं…सभी मुस्कुरा रहे थे, पूरे दिल से.”

अनुपम खेर ने भी बधाई

फेमस बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शेयर कीं और देश के विकास की कामना की. अनुपम खेर ने लिखा, “विश्व भर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करें. जय हिन्द!

ये भी पढ़े: Badshah के Dallas Concert पर छिड़ा विवाद, FWICE ने सिंगर को भेजा लेटर, मांगा जवाब

राजकुमार राव ने ऐसे दी बधाई

अभिनेता राजकुमार राव ने बधाई नोट लिखा, “सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी और हमारे देश की रक्षा में उनके अटूट साहस, समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के लिए हमारे भारतीय सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार. जय हिंद.”

सोनू सूद ने जवानों के साथ अपलोड की तस्वीर

सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘फतेह’ के दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. तस्वीरों में सोनू तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहे है. साथ ही वो जवानों के साथ पोज देते हुए भी नजर आ रहे थे.

Exit mobile version