Vistaar NEWS

नहीं रहे अमिताभ बच्चन को ‘डॉन’ बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट , 86 की उम्र में ली आखिरी सांस

Chandra Barot Passes Away

'डॉन' बनाने वाले चंद्र बरोट

Chandra Barot Passes Away: हिंदी सिनेमा को ‘डॉन’ जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म देने वाले मशहूर निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपनी आखिरी सांसें 20 जुलाई, 2025 को लीं. यह खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर उन फिल्म प्रेमियों के लिए जो ‘डॉन’ को आज भी आइकॉनिक मानते हैं.

कौन थे चंद्र बरोट?

चंद्र बरोट वो नाम हैं जिन्होंने 1978 में अमिताभ बच्चन को लेकर ‘डॉन’ फिल्म बनाई थी. ये फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई, बल्कि इसने हिंदी सिनेमा में एक्शन और थ्रिलर फिल्मों का एक नया दौर शुरू कर दिया. ‘डॉन’ के गाने हों या उसके दमदार डायलॉग्स, सब कुछ आज भी लोगों की जुबां पर है. हालांकि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही बड़ी फिल्म बनाई, लेकिन उसी एक फिल्म ने उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया.

बीमारी से जूझ रहे थे बरोट

चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने बताया कि वह पिछले 7 सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक फेफड़ों की एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे. इस बीमारी में फेफड़े फूलने लगते हैं और सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. उनका इलाज गुरु नानक अस्पताल में चल रहा था और वे डॉक्टर मनीष शेट्टी की देखरेख में थे. इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: ‘Saiyaara’ की बॉक्स ऑफिस पर धमक से सहमी फ़िल्म ‘Son of Sardaar 2’, रिलीज डेट टली, जानें नई तारीख

फरहान अख्तर ने जताया दुख

‘डॉन’ फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने वाले फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने चंद्र बरोट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बरोट की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ओरिजिनल डॉन बनाने वाले निर्देशक चंद्र बरोट जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”

‘डॉन’ का बेमिसाल सफर

1978 में रिलीज हुई ‘डॉन’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद, शाहरुख खान को लेकर इसका रीमेक बनाया गया, जिसके दो भाग रिलीज हुए और वे भी काफी सफल रहे. अब फरहान अख्तर के निर्देशन में ‘डॉन 3’ भी नए कलाकारों के साथ आने की तैयारी में है, जो चंद्र बरोट की बनाई नींव पर ही आगे बढ़ेगी.

Exit mobile version