Vistaar NEWS

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर, पहले दिन ही कर डाली इतनी कमाई

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again And bhool bhulaiyaa 3 Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड की दो मच अवेटेड फिल्में, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3, दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई हैं. दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. दोनों फिल्में अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी की अगली कड़ी हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन को लेकर कई उत्साहजनक समीक्षाएं आई हैं.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सिंघम अगेन को एक शब्द में ‘कमाल’ बताया है और फिल्म को चार स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म की कास्ट शानदार है, एक्शन सीन बेहतरीन हैं, और इसका सेकंड हाफ बेहद रोमांचक है. अजय देवगन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है, जिसमें अंत में एक बड़ा सरप्राइज भी है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.

पहले दिन 35 करोड़ की कमाई!

अब तक के अनुमानों के अनुसार, सिंघम अगेन अपने पहले दिन लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. इसे 3500 से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है, और वीकेंड में इसकी कमाई में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे है, जिसमें सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में एक सरप्राइज एलीमेंट हैं, जो दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं.

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर जादू

वहीं, भूल भुलैया 3 भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और तृप्ति डिमरी हैं. इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

अब जरा कमाई की बात कर लेते हैं. भूल भुलैया 3 ने रिलीज से पहले शानदार 17.12 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है, जिससे यह साबित होता है कि दर्शकों में इसके प्रति जबरदस्त उत्साह है. कुल मिलाकर 5,54,344 टिकटों की प्री-सेल हुई है, जिसने सिंघम अगेन की 15.12 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, स्पॉट बुकिंग में सिंघम अगेन का प्रदर्शन बेहतर है, और इसका मुख्य कारण फिल्म में शामिल स्टारों की बड़ी कास्ट है.

यह भी पढ़ें: मंजुलिका का मायावी जाल: क्या Bhool Bhulaiyaa 3 इस दिवाली मचाएगी डबल धमाल

अब तक किसकी कितनी कमाई?

‘भूल भुलैया 3’ ने आज पहले हाफ शो के दौरान ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3 ने 3 बजे तक 12.96 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के फेवर में काम कर रहा है. वहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन की टिकटों की कीमतें ज्यादा है. जिसका फायदा ‘भूल भुलैया 3’ को मिल रहा है. ऐसे में इस हॉरर कॉ़मेडी फिल्म के आज 34-35 करोड़ का नेट कलेक्शन करने की उम्मीद है.

सिंगल स्क्रीन थिएटरों में प्राइम शोज भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 का ध्यान पूरी तरह से इसके कंटेंट पर है. इस फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 38 मिनट है, जो सिंघम अगेन (2 घंटे 24 मिनट) से थोड़ा अधिक है. भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग सिंघम अगेन से दो दिन पहले शुरू हुई थी, और यह सिंगल स्क्रीन थिएटरों में प्राइम शोज के रूप में दिखाई जा रही है.

फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है. अब भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच बॉक्स ऑफिस पर प्रतियोगिता दिलचस्प होती जा रही है, क्योंकि दोनों फिल्में विभिन्न दर्शकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले ‘भूल भुलैया 3’ ने 17.12 करोड़ रुपये की तगड़ी एडवांस बुकिंग की है. फिल्‍म के लिए कुल 5 लाख 54 हजार 344 टिकटों की प्री-सेल्‍स बिक्री हुई है. यकीनन इसने एडवांस बुकिंग में ‘सिंघम अगेन’ की 15.12 करोड़ की एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन स्‍पॉट बुकिंग में ‘सिंघम अगेन’ का पलड़ा भारी है. इसकी बड़ी वजह फिल्‍म में सितारों की फौज है.

‘भूल भुलैया 3’ का बजट और रनटाइम

‘भूल भुलैया 3’ का सारा दारोमदार कंटेंट पर है. फिल्‍म का रनटाइम 2 घंटे और 38 मिनट मिनट है, जो ‘सिंघम अगेन’ (2 घंटे 24 मिनट) से थोड़ी अध‍िक है. बॉक्‍स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग ‘सिंघम अगेन’ से दो दिन पहले शुरू हो गई थी. अध‍िक से अध‍िक स्‍क्रीन काउंट की लड़ाई के बीच यह फिल्‍म सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में प्राइम शोज में दिखाई जा रही है. फिल्‍म का बजट 150 करोड़ रुपये के करीब है.

Exit mobile version