Vistaar NEWS

Bollywood: Sunny Leone का हैदराबाद में होने वाला शो क्यों हुआ रद्द? जानिए ऑर्गेनाइजर ने क्या कहा

Sunny Leone

हैदराबाद के इल्यूजन पब में डीजे नाइट में सनी लियोनी के लाइव शो को रद्द कर दिया गया.

Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए सुर्खिर्यों में रहती हैं. उनके पोस्ट जिसमें वह अपने बच्चों और पति के साथ मस्ती करती देखी जाती हैं. अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों सुर्खिर्यों में बनी हुई हैं. अगर इस बार सुर्खिर्यों में रहने का कारण अलग है. हैदराबाद के इल्यूजन पब में डीजे नाइट में सनी लियोनी के शो को रद्द कर दिया गया.

सनी इन शो में इल्यूजन पब में डीजे नाइट में का हिस्सा बनने वाली थीं. हालांकि उन्होंने आखिरी समय पर इस इवेंट को रद्द कर दिया. अचानक शो को बिना कारण बताए रद्द करने से उनके फैंस निराश हो गए थे.  लेकिन अब इसका रीजन सामने आ गया है. इस शो को पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया.

एक्ट्रेस की तबियत खराब का बहाना

पब के बाहर पुलिस की तैनाती को देखकर फैंस काफी निराश दिखे थे. जिसको संभालने के लिए ऑर्गेनाइजर की ओर से पब की स्क्रीन पर एक वीडियो मैसेज दिया गया. जिसमें बताया गया कि सनी लियोनी की तबीयत खराब होने की वजह से वो परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. लेकिन क्लब अपनी बॉलीवुड थीम की प्लानिंग के मुताबिक जारी रहेगा. आखिर में उन्होंने वहां आए सभी लोगों से असुविधा के लिए माफी मांगी. इस मैसेज को देखने के बाद कई लोग वहां से चले भी गए थे.

यह भी पढ़ें: जिससे की थी बेइंतहा मोहब्बत, उसे ही क्यों जिंदा जलाया? नरगिस फाखरी की बहन आलिया की प्रेम कहानी का भयावह अंत

सैकड़ों टिकट हुए थे सेल

हैदराबाद के इल्यूजन पब में डीजे नाइट में सनी लियोनी के शो के लिए सैकड़ों टिकट बिक चुके थे. पब में होने वाले इस लाइव शो में सनी को मुंबई से बुलाया गया था. यह शो 30 नवंबर, शनिवार रात 11 बजे से 12:30 बजे के बीच होना था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो की 500 से ज्यादा टिकट बुक माई शो पर बिकीं थी. हालांकि, आयोजकों ने अनुमति न मिलने के बावजूद कार्यक्रम आयोजित किया.

 

Exit mobile version