Vistaar NEWS

“मैं थक गया हूं”, बोमन ईरानी का फिल्म इंडस्ट्री से हुआ मोह भंग? पोस्ट हो रहा वायरल

Boman Irani

बोमन ईरानी

Boman Irani: बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया अक्सर नए सपनों और नए चेहरों को अपनी ओर खींचती है, लेकिन कभी-कभी ये इंडस्ट्री अनुभवी कलाकारों को भी थका देती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक्टर बोमन ईरानी ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने की बात की है. उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने इस चकाचौंध से दूर जाने की बात कही.

पोस्ट में लिखा ‘थक गया हूं’

एक्टर बोमन ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें ब्रेक लेने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “क्या आपको वो दिन याद हैं जब सब कुछ डेजा वू जैसा लगने लगता है? वही घिसी-पिटी कहानियां और ढेर सारा ड्रामा. सच कहूं तो, मुझे लगता है कि मैं आखिरकार अपनी हद पार कर चुका हूं. मैं थक गया हूं. शायद अब समय आ गया है कि थोड़ी देर के लिए दूर चला जाऊं, कोई अफरा-तफरी नहीं, कोई ड्रामा नहीं. मैं ठीक हूं, बस थोड़ी सांस लेने की जरूरत है.” इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि इसके बारे में ज़्यादा मत पढ़ो. लेकिन बोमन ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection: रणवीर की ‘धुरंधर’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

बोमन ईरानी का फिल्म करियर

बोमन ईरानी ने फिल्म करियर की शुरुआत 2000 में की, जब वे लगभग 44 वर्ष के थे और इससे पहले थिएटर में सक्रिय थे. उनकी पहली सफलता 2003 की फिल्म ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ से मिली, जिसमें उन्होंने डॉ. जे.सी. अस्थाना की यादगार रोल निभाई, और उसके बाद ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘हाउसफुल’ सीरीज तथा ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कई यादगार किरदारों से फैंस का दिल जीता. दो दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें कॉमेडी से लेकर गंभीर भूमिकाएं शामिल हैं.

Exit mobile version