Border 2 BO Day 4: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अपने शुरुआती दिनों से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं फैंस भी इस फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ ने अपनी रिलीज के दिन ही साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़कर बॉलीवुड में एक नई जगह बनाई थी. फिल्म ने कमाई के मामले में लगातार चौथे दिन भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए 26 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में फैंस का भारी जमावड़ा लगा रहा. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने चौथे दिन कितने नोट छापे.
‘बॉर्डर 2’ की चौथे दिन कितनी कमाई हुई?
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने की वजह से फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं 26 जनवरी के दिन फैंस सुबह झंडा फहराकर दोपहर में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर निकल पड़े. सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने अपने चौथे दिन यानी 26 जनवरी को 8.26 फीसदी के उछाल के साथ भारत में 59 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 180 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं इस फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़, दूसरे दिन 36.5 करोड़ और तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी.
‘बॉर्डर 2’ ने किन-किन फिल्मों का रिकार्ड तोड़ा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इस शानदार कलेक्शन के साथ इसने दूसरे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के चौथे दिन की कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
सैकनिल्क के अनुसार ’ इन फिल्मों की चौथे दिन की कमाई के मामले में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने पछाड़ दिया है.
- स्त्री 2- 55.9 करोड़
- पठान- 51.5 करोड़ रुपये
- केजीएफ 2 50.35 करोड़ रुपये
- बाहुबली 2- 40.25 करोड़ रुपये
- एनीमल- 40.06 करोड़ रुपये
- कल्कि 2898 एडी- 40 करोड़ रुपये
- गदर 2-38.7 करोड़ रुपये
- दंगल- 25.14 करोड़ रुपये
- छावा- 24 करोड़ रुपये
- धुरंधर- 23.25 करोड़ रुपये
नया रिकॉर्ड हासिल करने का शानदार मौका
सनी देओल ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को पछाड़ दिया है. वहीं अगर आज यानी मंगलवार को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अपने पांचवे दिन 15 से 17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेती है, तो इसका लाइफटाइम कलेक्शन दुनिया भर में 400 से 450 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकता है.
