Vistaar NEWS

Border 2 BO Day 6: ‘बॉर्डर 2’ ने 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मचाया ‘तांडव’, सनी देओल की फिल्म ने तोड़े 6 बड़े रिकॉर्ड्स!

Border 2 BO Collection Day 6

'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन डे 6

Border 2 BO Day 6: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. दर्शक इस फिल्म को इतना ज्यादा प्यार दे रहे हैं, जैसे वर्षों से इसका इंतज़ार कर रहे हों. गणतंत्र दिवस के दिन ‘बॉर्डर 2’ ने करोड़ों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं अब रिलीज के छठे दिन भी इस फिल्म का दबदबा जारी है. पांच दिनों की ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म ने छठे दिन 6 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

बॉर्डर 2’ ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन?

सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ की दमदार ओपनिंग की और शुरुआती वीकेंड खत्म होने तक 180 करोड़ का विशाल आंकड़ा पार कर लिया. वर्किंग डेज में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है, जहां मंगलवार को इसने 20 करोड़ बटोरे. वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, छठे दिन यानी बुधवार को इसने 13 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने महज 6 दिनों के भीतर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 213 करोड़ रुपये की कुल नेट कमाई कर ली है.

‘बॉर्डर 2’ ने छठे दिन कौन से रिकॉर्ड तोड़े?

ये भी पढ़ें-Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह अब फिल्मों में नहीं गाएंगे गाने, सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा गुडबाय

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में कौन-कौन हैं?

जाने-माने डायरेक्टर अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं. वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा सहित कई दूसरे कलाकार भी अपने-अपने अभिनय से सबका दिल जीत रहे हैं.

Exit mobile version