Box Office Day 1 Collection: 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड की बहुचर्चित हॉरर फिल्म ‘The Conjuring: Last Rites’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों ‘Baaghi 4’ और ‘The Bengal Files’ को पहले दिन की कमाई में पीछे छोड़ दिया. जहां हॉरर फ्रेंचाइजी का यह अंतिम चैप्टर दर्शकों को डराने में कामयाब रहा, वहीं टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर ‘Baaghi 4’ और विवेक अग्निहोत्री की संवेदनशील ड्रामा ‘The Bengal Files’ को कलेक्शन के मामले में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा.
‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ की धमाकेदार शुरुआत
हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फ्रेंचाइजी ‘The Conjuring’ का चौथा और अंतिम हिस्सा ‘The Conjuring: Last Rites’ 5 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुआ. Sacknilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बनाती है. फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा की जोड़ी एक बार फिर एड और लोरेन वॉरेन के रूप में दर्शकों को डराने में कामयाब रही. मॉर्निंग शोज में 44.44% और दोपहर के शोज में 60.71% की ऑक्यूपेंसी के साथ इस फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म की कहानी स्मर्ल हॉन्टिंग इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है, जो इमोशनल और डरावने एक्सपीरियंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है.
दमदार एक्शन के बाद भी पीछे रहा ‘बागी 4’
टाइगर श्रॉफ की ‘Baaghi 4’, जो उनकी लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है, ने भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू मुख्य भूमिकाओं में हैं. Sacknilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक मजबूत शुरुआत तो है, लेकिन ‘कंजूरिंग 4’ से पीछे रह गई. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों में खासा उत्साह पैदा किया था, और एडवांस बुकिंग में इसने 7.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, कहानी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाओं और पिछले पार्ट्स की तुलना में कमजोर स्क्रिप्ट की आलोचना ने इसके प्रदर्शन को प्रभावित किया. फिर भी, टाइगर के दमदार एक्शन और संजय दत्त के खलनायक अवतार को दर्शकों ने सराहा.
‘द बंगाल फाइल्स’ को विवादों का नहीं मिला फायदा
विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’, जो उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ही एक संवेदनशील और विवादास्पद विषय पर आधारित है. फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत मिली. Sacknilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन केवल 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म को ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर आधारित अपनी कहानी के लिए तारीफें मिलीं, लेकिन दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक नहीं पहुंची. पश्चिम बंगाल में स्क्रीन न मिलने और विवादों के कारण फिल्म को शुरुआती नुकसान हुआ. औसतन 21.24% की ऑक्यूपेंसी के साथ यह फिल्म ‘बागी 4’ और ‘कंजूरिंग 4’ के सामने फीकी पड़ गई.
बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय टक्कर
5 सितंबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. जहां ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने हॉरर और थ्रिलर के दम पर बाजी मारी, वहीं ‘बागी 4’ ने मास एंटरटेनर के रूप में युवा दर्शकों को आकर्षित किया. दूसरी ओर, ‘द बंगाल फाइल्स’ अपने गंभीर और ऐतिहासिक विषय के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रही. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘बागी 4’ और ‘कंजूरिंग 4’ को वीकेंड पर और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, जबकि ‘द बंगाल फाइल्स’ को वर्ड-ऑफ-माउथ के सहारे दर्शकों की भीड़ जुटाने की जरूरत पड़ेगी.
