Vistaar NEWS

Dhurandhar Collection Day 15: ‘धुरंधर’ की ‘अवतार 3’ को धोबी पछाड़, 15 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन

Dhurandhar

धुरंधर बॉक्‍स कलेक्‍शन

Dhurandhar Collection: रणवीर सिंह की धमाकेदार एक्‍शन फिल्‍म ‘धुरंधर’ के रिलीज को 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी सिनेमाघरों में ये छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को भी पछाड़ दिया है. ‘अवतार’ जैसी तगड़ी और बिग बजट मूवी भी ‘धुरंधर’ का बाल तक बांका नहीं कर पाई है. दुनियाभर में अब तक धुरंधर ने कमाई के मामले में करीब 730 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की धूम

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर माधवन स्टारर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. इस हफ्ते ‘धुरंधर’ देशभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. तो आइए जानते है ‘धुरंधर’ ने 15वें दिन कितनी कमाई की है.  

‘धुरंधर’ डे 15 कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने घरेलू सिनेमाघरों में 15वें दिन 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 14वें दिन की कमाई के मुकाबले 15वें दिन की कमाई सिर्फ 75 लाख कम है, जिससे पता चलता है कि ‘अवतार 3’ की रिलीज ‘धुरंधर’ पर कोई खास फर्क नहीं डाल पाई है. बता दें कि फिल्म ने 14वें दिन, गुरुवार को 23.25 करोड़ कमाए थे.

तीसरे हफ्ते कमाई 500 करोड़ पार!

‘अवतार 3’ के तगड़े बेस और बज के बावजूद ओपनिंग डे पर ये 20 करोड़ की ही कमाई कर पाई है. वहीं, धुरंधर ने पहले वीकेंड पर ही 207.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में बढ़त के साथ ये 253.25 करोड़ पहुंच गई. देशभर में 15 दिनों में ‘धुरंधर’ 483 करोड़ रुपये कमा चुकी है. अनुमान है कि तीसरे हफ्ते के वीकेंड पर यह फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

ये भी पढ़ें: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं भारती सिंह, बेटे को दिया जन्म, फैंन्स ने दी कपल को बधाई

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 737 करोड़ पार

‘धुरंधर’ ने वर्ल्डवाइड मार्केट में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है. विदेशों में इसने कुल 158 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, भारतीय बाजार में 579.5 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है. इस हिसाब से दुनियाभर में धुरंधर ने कुल मिलाकर 15 दिनों में 737.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब इसकी नजरें 1000 करोड़ की ओर हैं.

Exit mobile version