Chhaava: बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. रिलीज के तीन हफ्तों के बाद भी फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. एक्टर विक्की कौशल के इस अवतार को फैंस और क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ कलैक्शन करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसके साथ ही छावा ने स्त्री 2 और बाहुबली 2 के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
Rudra hai woh, toofan hai woh, yuddh bhoomi ka abhimaan hai woh. 🔥
— Maddockfilms (@MaddockFilms) March 6, 2025
Book your tickets now
🔗 – https://t.co/hPEGZ4vRep#ChhaavaInCinemas Now.#Chhaava #ChhaavaOutNow #ChhaavaRoars@vickykaushal09 @iamRashmika #AkshayeKhanna @ranaashutosh10 @divyadutta25 @vineetkumar_s… pic.twitter.com/NcH4u0i7UP
स्त्री 2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा
14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई छावा ने तीन हफ्तों में 496 करोड़ का लाइफ टाइम कलैक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म छावा ने तीसरे हफ्ते में 84.94 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने स्त्री 2 और बाहुबली 2 के तीसरे हफ्ते के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्त्री 2 ने तीसरे हफ्ते में 72.83 करोड़ और बाहुबली 2 ने 69.75 करोड़ का कलैक्शन किया था. ये रिकॉर्ड पुष्पा 2 के नाम है, जिसने तीसरे हफ्ते में 107 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पीरियड ड्रामा है फिल्म
विक्की कौशल की फिल्म छावा मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना ने ओरंगजेब का किरदार निभाया है. इनके अलावा स्टार कास्ट में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी शामिल हैं. इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT पर होगा Entertainment का धमाका, राम चरण से लेकर इब्राहिम अली खान की फिल्में देंगी दस्तक
