Vistaar NEWS

Badshah के Dallas Concert पर छिड़ा विवाद, FWICE ने सिंगर को भेजा लेटर, मांगा जवाब

Badshah

FWICE ने बादशाह को भेजा नोटिस

Badshah’s Dallas Concert: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) अपने आगामी डलास कॉन्सर्ट (Dallas Concert) को लेकर विवादों में घिर गए हैं. खबर है कि उनके इस कॉन्सर्ट को एक पाकिस्तानी कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है, जिसके बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बादशाह को नोटिस भेजकर इस मामले में तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है.

FWICE ने अपने पत्र में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और हाल के आतंकी हमलों का हवाला देते हुए बादशाह से उनके इस आयोजन और आयोजकों से संबंधों के बारे में जवाब देने को कहा है.

विवाद की शुरुआत

बादशाह अपने ‘बादशाह अनफिनिश्ड टूर’ (Badshah Unfinished Tour) के तहत 19 सितंबर को अमेरिका के डलास स्थित कर्टिस कल्वेल सेंटर में परफॉर्म करने वाले हैं. लेकिन इस कॉन्सर्ट से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इवेंट को 3Sixty Shows नामक कंपनी आयोजित कर रही है, जिसके मालिक कथित तौर पर पाकिस्तानी नागरिक हैं. इस खबर ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) का ध्यान खींचा, जिसने बादशाह को एक पत्र जारी कर इस मामले में सफाई मांगी है.

FWICE का नोटिस में क्या लिखा

FWICE ने अपने पत्र में भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया, जिसमें भारतीय कलाकारों और तकनीशियनों को पाकिस्तानी नागरिकों या संगठनों के साथ किसी भी पेशेवर सहयोग से बचने के लिए कहा गया है. पत्र में लिखा है- ‘हमें जानकारी मिली है कि आप 19 सितंबर 2025 को डलास में ‘बादशाह अनफिनिश्ड टूर’ में परफॉर्म करने वाले हैं, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा संचालित कंपनी 3Sixty Shows द्वारा आयोजित किया जा रहा है.’

पत्र में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया गया है. FWICE ने इसे भारत के खिलाफ चल रही आतंकी गतिविधियों की दर्दनाक याद बताया और बादशाह से इस इवेंट और आयोजकों से उनके संबंधों के बारे में तुरंत जवाब मांगा.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा बादल, 10 लोगों की मौत, राहत कार्य तेज

बादशाह की प्रतिक्रिया का इंतजार

अब सभी की निगाहें बादशाह के जवाब पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि रैपर इस नोटिस का जवाब कैसे देते हैं और क्या वे अपने कॉन्सर्ट को लेकर कोई बदलाव करते हैं.

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

पहलगाम हमले के बाद FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों और संगठनों के साथ सहयोग पर सख्त रुख अपनाया है. संगठन ने पहले ही घोषणा की है कि यदि कोई भारतीय कलाकार या तकनीशियन पाकिस्तानी संगठनों के साथ काम करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी शामिल है. इस नीति के तहत बादशाह को नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनसे जल्द से जल्द जवाब देने को कहा गया है.

Exit mobile version