#ShahRukhKhan #SandeepReddyVanga Sitting on Together… Just Saying pic.twitter.com/8V4X13WOkh
— Mr Subhani ᴷᴷᴿ (@mrsubhani15) February 21, 2024
Gorgeous #Nayanthara at #DadasahebPhalkeAwards2024 💛 pic.twitter.com/j7H5zE5ms4
— Suresh PRO (@SureshPRO_) February 21, 2024
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में छाए शाहरुख खान
मुंबई में 20 फरवरी को आयोजित हुए समारोह में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल तक ने बाजी मारी है. बता दें कि शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, वहीं नयनतारा को जवान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. बॉबी देओल को नेगेटिव किरदार के लिए अवॉर्ड मिला है.
साल 2023 शाहरुख के लिए शानदार रहा
बीता साल शाहरुख खान के लिए लकी रहा. उनका खोया हुआ स्टारडम उन्हें वापस मिला और शाहरुख फिर से बॉलीवुड के किंग बन गए. साल 2023 में उनकी पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई. तीनों ही फिल्मों में शाहरुख ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. बता दें कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उनको काफी काफी समय के बाद मिला है. लेकिन इतना तय है कि शाहरुख खान अब ऐसी ही फिल्में करेंगे, जो कि लोगों को हैरान करने वाली हैं.
सोशल मीडिया पर छाया दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे, जहां इनकी दोस्ती और दुश्मनी साफ तौर पर देखी गई. बता दें कि फंक्शन में ”जब भी मेट फेम” शाहिद कपूर और करीना कपूर का भी आमना-सामना भी हुआ. दोनों एक दूसरे से नजरे चुराते नजर आए.
once upon a time they were madly in love with eo 💔#ShahidKapoor #KareenaKapoorKhan #JabWeMet pic.twitter.com/jqjDxak864
— 📧 (@wakeupera) February 21, 2024
वहीं रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने खूबसूरत बॉन्ड शेयर किया. सोशल मीडिया पर फैन्स अपने चहेते स्टार्स को अवॉर्ड मिलने पर बधाई दे रहे हैं और वीडियो शेयर कर रहे हैं. फंक्शन में नयनतारा का लुक बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस लग रहा था उन्होंने ग्रीन रंग की साड़ी पहनी हुई थी.
Bollywood Actress Kareena Kapoor Khan and Rani Mukerji looking stunning at Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024.❤️❤️#KareenaKapoorKhan #Bollywood #RaniMukerji #DadaSahebPhalke #DadasahebPhalkeAwards2024 #DadasahebPhalkeAward pic.twitter.com/B2f1UFwXXV
— cine_sdn (@sdn789_) February 21, 2024
कौन-कौन हुआ शामिल
मुंबई में आयोजित हुए फाल्के अवॉर्ड में स्टार्स ने शिरकत की और अपने ग्लैमरस अदाओं का जादू भी चलाया. करीना कपूर खान, काजोल, नयनतारा, रानी मुखर्जी इस फंक्शन में नजर आईं. बॉलीवुड के साथ ही साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स ने भी इस साल अवार्ड नाइट में हिस्सा लिया. वहीं टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने भी अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया. जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड की लिस्ट
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा (जवान)
बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)