December OTT Release: दिसंबर का महीना ओटीटी के शौकीनों के लिए मनोरंजन की सुनामी लेकर आ रहा है. साल के आखिरी महीने में कई पॉपुलर फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जो आपके वीकेंड्स को रोमांचक और मजेदार बना देंगी. इनमें थामा, मिसेज देशपांड़े और सिंगल पापा जैसे टाइटल शामिल हैं. आइए देखते हैं दिसंबर 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली कुछ प्रमुख फिल्में और सीरीज की लिस्ट-
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब एक प्रेरणादायक, सच्ची कहानी पर आधारित सीरीज है. यह एक कश्मीरी हिंदू पंडित और एक कश्मीरी मुस्लिम एंटरप्रेन्योर की यात्रा को दर्शाती है, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद कश्मीर घाटी में पहला पेशेवर फुटबॉल क्लब शुरू किया. यह सीरीज 9 दिसंबर से Sony LIV पर स्ट्रीम होगी.
सिंगल पापा
कुणाल खेमू और प्राजक्ता कोली स्टारर यह कॉमेडी-ड्रामा एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो तलाक के बाद अचानक एक बच्चे को गोद लेने का फैसला करता है. यह ह्यूमर और भावनाओं के बीच, सिंगल फादर बनने की चुनौतियों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है. यह सीरीज 12 दिसंबर से Netflix पर स्ट्रीम होगी.
मिसेज देशपांडे
माधुरी दीक्षित स्टारर यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज दर्शकों को एक रहस्यमय और गहरे सफर पर ले जाएगी. थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह एक जरूरी वॉच हो सकती है. यह सीरीज 19 दिसंबर से Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगी.
यह भी पढ़ें: Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर के ससुर को ब्रेन हैमरेज, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये अपील
थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी यह फिल्म, जो पहले सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी, अब ओटीटी पर आ रही है. यह हॉरर-कॉमेडी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म दिवाली के बाद ओटीटी पर दर्शकों को लुभाएगी. आयुष्मान स्टारर यह फिल्म 16 दिसंबर से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी.
