Vistaar NEWS

‘पत्नी को कितना देर निहारोगे, 90 घंटे काम करो…’ बोले SN Subrahmanyan तो भड़कीं दीपिका पादुकोण, जानिए क्या कहा

Deepika Padukone reacts on L&T Chairman S N Subrahmanyan

दीपिका पादुकोण ने सुब्रह्मण्यन के बयान पर तीखा रिएक्शन दिया

SN Subrahmanyan: हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन SN Subrahmanyan ने अपने कर्मचारियों एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है. उनके इस बयान के बाद से वो सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल हो रहे हैं. उनका यह बयान वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर इस पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई लोग इस स्टेटमेंट का विरोध कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण ने सुब्रह्मण्यन के बयान पर तीखा रिएक्शन दिया है.

सुब्रह्मण्यन ​​​​ने ऑनलाइन अपने कर्मचारियों से बात करते हुए कई सवालों का जवाब दिया. इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि बिलियन डॉलर वाली ये कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों बुलाती है. जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं.’ सुब्रह्मण्यन ने यह बात L&T की इंटरनल मीटिंग में कही.

मेंटल हेल्थ पर दीपिका ने सुब्रह्मण्यन को घेरा

सुब्रह्मण्यन ने आगे अपने कर्मचारियोंसे कहा कि हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए. सिर्फ वीक डेज पर ही नहीं, रविवार के दिन भी काम पर आना चाहिए. इस बयान के वायरल होने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इसपर रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर एसएन सुब्रह्मण्यन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दीपिका ने पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह का बयान सुनना चौंका देने वाला है. मेंटल हेल्थ मायने रखता है.’

यह भी पढ़ें: Explainer: कैलिफोर्निया की आग में 12.45 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, बीमा कंपनियों के छूटे पसीने, इतने पैसे पाकिस्तान को मिल जाते तो लोगों के घ

सुब्रह्मण्यन की सैलरी स्लिप भी वायरल

सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे वाले काम वाले बयान का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उनकी सैलरी तक खोज लाए हैं. कंपनी की सालना रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रह्मण्यम को 2023-24 में 51 करोड़ रुपये की सैलरी मिली जो कंपनी के कर्मचारियों की औसत सैलरी से 534.47 गुना ज्यादा है. सुब्रह्मण्यम को इस दौरान बेस सैलरी के रूप में ₹3.6 करोड़, भत्तों के रूप में ₹1.67 करोड़ और कमीशन के रूप में ₹35.28 करोड़ रुपये दिए गए. साथ ही उन्हें ₹10.5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट बेनिफिट भी मिला है. इस तरह उनके खाते में कुल 51.05 करोड़ रुपये आए जो साल 2022-23 की तुलना में 43.11 फीसदी अधिक है.

Exit mobile version