Deepika Padukone: पिछले साल रिलीज हुए प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी को सभी ने पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी मोटी कमाई की थी. इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने भी शानदार काम किया था. फैंस इस फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब फिल्म को बड़ा झटका लगा है. मेकर्स की ओर से बड़ा अपडेट आया है कि फिल्म के दूसरे भाग से दीपिका पादुकोण बाहर हो गई हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
मेकर्स ने बताई वजह
फिल्म कल्कि 2898 एडी के प्रोड्यूसर वैजयंती फिल्म्स ने बताया कि कल्कि जैसी फिल्म एक्टर की ओर से पूरी कमिटमेंट डिजर्व करती है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए दीपिका के बाहर होने की जानकारी देते हुए लिखा, “यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम कोई साझेदारी नहीं कर पाए. और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है. हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Controversy: जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ
वांगा की स्परिट से भी हुईं बाहर
दीपिका पादुकोण इससे पहले एनीमल के डायरैक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्परिट से भी बाहर हो चुकी हैं. इस फिल्म में भी प्रभास मुख्य किरदार के रोल में नजर आने वाले हैं. दो बड़ी फिल्मों से बाहर होना दीपिका के लिए बड़ा झटका है. उनके बाहर होने की मुख्य वजह काम के घंटों को बताया जा रहा है. वे हाल ही में मां भी बनी हैं.
