Dhadak 2 Trailer: धड़क के बाद उसकी सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. आखिरकार 6 साल बाद धड़क 2 (Dhadak 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 11 जुलाई को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क-2 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. करण जौहर निर्मित इस फिल्म की कहानी आपका दिल छू लेगी. यह समाज में फैली जात-पात के सच्चाई को दिखा रही है.
धड़क-2 का ट्रेलर आउट
करण जौहर निर्मित धड़क-2 का 1 मिनट 5 सेकेंड का ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. यह कहानी निलेश और विधि की है, जिन्हें कॉलेज में प्यार हो जाता है.
दोनों की लव स्टोरी बहुत अच्छी चल रही होती है. इस बीच विधि के परिवार वालों को निलेश के बारे में पता चल जाता है. नीलेश एक छोटी जाति से आता है, जिस कारण उसे अपमानित किया जाता है. ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है कि किस तरह नीलेश के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है. कभी उसे मारा जाता है, कभी उस पर कीचड़ उछाला जाता है. जब-जब नीलेश हार मानता है तो विधि उसका साथ देने की बात कहती है.
कब रिलीज होगी धड़क 2?
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. तृप्ति और सिद्धांत के अलावा इस फिल्म में सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है. बता दें कि पहले यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से टाल दिया गया था.
