Yuzvendra Chahal-Dhanashree: भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल और उनकी धनश्री इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. कारण है इनके तलाक की खबरें और इनका सोशल मीडिया पोस्ट. तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक नया दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने पति चहल से एलिमिनी में 60 करोड़ रुपये की डिमांड की है. लेकिन युजवेन्द्र चहल ने धनश्री को पैसे नहीं दिए हैं. लिहाजा, इस वजह से दोनों के बीच तलाक का मसला सुलझा नहीं है. मगर अब एलिमिनी के इन दावों को लेकर सच्चाई अब सामने आ गई है.
एलिमिनी वाले दावों में कितना दम?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. अब तक धनश्री ने इस तरह की कोई डिमांड नहीं रखी है. उन्होंने अब तक कोई खबर या आधिकारिक बयान नहीं दिया है. साथ ही युजवेन्द्र चहल ने भी इस तरह की कोई बात नहीं की है.
हालांकि, इससे पहले युजवेन्द्र चहल ने सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने परिवार, वैल्यू और फैन्स के सपोर्ट की बात कही और पैसों के लेनदेन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया था. इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर चल रही बातें बेबुनियाद है और धनश्री ने कोई डिमांड नहीं की है.
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऑफिस से लेकर PC रूम तक…जानें कैसा है कांग्रेस का नया हाईटेक हेडक्वॉर्टर
चहल और धनश्री का नेटवर्थ कितना ?
एलिमिनी की बातों के बीच अगर इन दोनों के नेटवर्थ की बात करें तो भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ लगातार तेजी से बढ़ी है. इस समय युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ तकरीबन 45 करोड़ रुपए है. वहीं, युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा 23 करोड़ से जायदा की मालकिन है. बहरहाल दोनों के बीच किस बात को लेकर अनबन हुई, यह जानकारी अब तर सामने नहीं आई है.