Vistaar NEWS

तलाक के बाद सामने आया Dhanashree Verma का पहला वीडियो, ‘Don’t Touch Me’ गाने पर जमकर लगाए ठुमके

Dhanashree Verma

धनश्री वर्मा का सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो सामने आया

Dhanashree Verma: हाल ही में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चला और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की पुष्टि हुई है. लंबे समय से चल रही तलाक की खबरों पर अब ब्रेक लग गया है. इसे लेकर पिछले दिनों धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों काफी सुर्खियों में रहे थे. हालांकि, अभी भी दोनों की ओर से इसपर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. मगर इसी बीच धनश्री वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें धनश्री को जबरदस्त ठुमका लगाते देखा जा सकता है.

2 मार्च को धनश्री वर्मा ने अपने इंस्ट्राग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तलाक के बाद धनश्री ने पहले वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस डांस वीडियो में वह विपाशा बासु के सांग पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. धनश्री के डांस वाले वीडियो पर फैंस अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो कोई वीडियो में युजवेंद्र चहल को ढूढ रहा है.

बता दें कि धनश्री पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी फोटो और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. रविवार को धनश्री ने अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ एक कैजुअल संडे.’ इस वीडियो में वह ‘धूम 2’ के ‘Don’t Touch Me Soniyo’ सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. धनश्री ने इस वीडियो को अपने बेडरूम में बनाया है. धनश्री के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. धनश्री कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ डॉक्टर हैं.

युजवेंद्र चहल से उनकी मुलाकात एक ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी. चहल ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान डांस सीखने के लिए धनश्री की ऑनलाइन क्लास जॉइन की थी और वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 2020 में दोनों ने शादी कर ली. चहल और धनश्री की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे.

यह भी पढ़ें: Bihar Budget 2025: ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, महिलाओं के लिए कई ऐलान, नीतीश सरकार के आखिरी बजट में 52 नई घोषणाएं

एलिमनी की अफवाह को फैमली ने किया खारिज

हाल में युजवेंद्र चहल से तलाक लेकर अलग हुई धनश्री वर्मा पर 60 करोड़ के एलिमनी लेने की बातें सामने आ रही थी. हालांकि इस अफवाह पर धनश्री की फैमिली ने 60 करोड़ की एलिमनी डिमांड करने के दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई राशि कभी नहीं मांगी गई, न ही पेश की गई. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.

Exit mobile version