Nyanthara: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुई डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ विवादों में फंस गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की जिंदगी और करियर को दर्शाया गया है, लेकिन इसमें उनकी 2015 की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के कुछ सीन इस्तेमाल करने को लेकर सुपरस्टार धनुष ने 10 करोड़ रुपये का कॉपीराइट केस दर्ज किया है.
धनुष ने लगाए ये आरोप
धनुष ने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के 3 सेकंड के सीन को बिना अनुमति के डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किया गया है. इस पर उन्होंने नयनतारा और डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा. यह फिल्म रायन स्टार द्वारा प्रोड्यूस की गई थी और धनुष का कहना है कि फिल्म से जुड़े किसी भी कंटेंट को प्रयोग करने के लिए उनकी अनुमति आवश्यक थी.
नयनतारा का पलटवार
इस विवाद के बाद, नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ओपन लेटर जारी कर धनुष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के दौरान हमने धनुष से फिल्म के सीन इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने बार-बार इनकार कर दिया. दो साल तक एनओसी के लिए इंतजार और संघर्ष करने के बाद, हमने डॉक्यूमेंट्री को फिर से एडिट करने का फैसला किया. लेकिन इसके बावजूद, धनुष ने कानूनी नोटिस भेजकर इसे और मुश्किल बना दिया.”
नयनतारा ने यह भी बताया कि डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए सीन लोगों के फोन से शूट किए गए थे. उन्होंने धनुष के इस मामले को उठाने पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और आपके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है. काश आप अपने फैंस के सामने मंच पर दिखाई देने वाले व्यक्तित्व के आधे भी होते.”
नयनतारा ने धनुष के प्रतिशोध पर सवाल उठाते हुए लिखा, “आपका कानूनी नोटिस मिला है और हम इसका कानूनी तरीके से जवाब देंगे. लेकिन मैं आपको यह याद दिलाना चाहती हूं कि यह मामला केवल कानूनी नहीं है, बल्कि इसका नैतिक पक्ष भी है. भगवान के दरबार में इसे सही ठहराया जाना चाहिए.”
धनुष की चुप्पी
नयनतारा के इस ओपन लेटर पर धनुष ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, यह विवाद दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े चेहरों के बीच जारी एक गहरी खाई को उजागर करता है.
यह भी पढ़ें: संभाजी महाराज के बाद भगवान परशुराम का किरदार निभाएंगे विक्की कौशल, फिल्म ‘महावतार’ का पोस्टर जारी