Hurandhar Sequel Update: बॉलीवुड के सुपरस्टार और लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले रणवीर सिंह की मचअवेटेड (much-awaited) फिल्म ‘धुरंधर’ आज यानी शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) को देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शक सुबह से ही देखने के लिए थिएटर पहुंच गए और फिल्म का रिव्यू देते हुए सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. इसी बीच ‘धुरंधर’ के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है.
इस दिन रिलीज होगा सेकंड पार्ट
मचअवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का सेकंड पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि ईद के समय पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा. इस सेकंड पार्ट में फैंस को एक रोमांचक बदले की कहानी देखने को मिलेगी. मेकर्स ने फिल्म के अंत में लगभग 2 मिनट का एक शानदार पोस्ट-क्रेडिट सीन जारी किया है, जिसमें दूसरे पार्ट की एक रोमांचक झलक पेश की है.
राकेश बेदी ने किया था खुलासा
फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज होने के पहले ही एक्टर राकेश बेदी ने फिल्म के सेकंड पार्ट पर खुलकर बात की थी. राकेश बेदी ने कहा कि ‘हां, यह सही है. मैंने भी यही सुना है. क्योंकि मेरा आधा काम है इस फिल्म में. जितना काम किया है, वो आधा ही अभी देखेंगे. बाकी आधा मेरे उसमें है. जो मेरा बाकी आधा काम है वो इस आधे से ज्यादा इंटरेस्टिंग है.’
संजय दत्त और अक्षय खन्ना ने की फिल्म की तारीफ
फिल्म धुरंधर के रिव्यू की बात करें तो, फैंस ने जमकर तारीफ की जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है. वहीं फैंस और रणवीर के अलावा संजय दत्त और अक्षय खन्ना ने भी फिल्म की तारीफ की है.
