Vistaar NEWS

Dhurandhar 2 में रणवीर के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल! एक्शन सीन्स को लेकर चर्चाएं तेज

vicky_kaushal_dhurandhar_2_update

धुरंधर 2 में विक्की कौशल की एंट्री!

Dhurandhar 2: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी धुरंधर फिल्म का सीक्वल जल्द ही रिलीज होने वाला है. रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर 2 फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. भले ही अब तक मेकर्स ने फिल्म की कास्ट को लेकर चुप्पी न तोड़ी हो, लेकिन खबरें आ रही हैं कि फ्लैश बैक में अक्षय खन्ना के होने के बाद अब विक्की कौशल का स्पेशल रोल में नजर आ सकते हैं.

क्या धुरंधर 2 में नजर आएंगे विक्की कौशल?

जानकारी के मुताबिक धुरंधर 2 में विक्की कौशल उरी के मेजर विहान शेरगिल के कैरेक्टर में नजर आएंगे. वहीं, कुछ ऐक्शन सीन्स में भी वह नजर आने वाले हैं. दरअसल, फिल्म के पहले पार्ट में रणवीर सिंह का नाम जसकीरत सिंह रांगी दिखाया गया है. वहीं, उरी फिल्म मे एक सीन में कीर्ति कुल्हारी ने विक्की कौशल से अपने पति का नाम जसकीरत रांगी बताया था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि धुरंधर 2 में विक्की कौशल मेजर विहान शेरगिल के रोल में नजर आ सकते हैं.

इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर का विक्की कौशल से काफी अच्छा बॉन्ड भी है. ऐसे में इस खबर की चर्चाएं और ज्यादा तेज हो गई हैं.

    क्या धुरंधर 2 में एक्शन सीन्स करेंगे विक्की?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर 2 में डायरेक्टर आदित्य धर जो स्टार पावर ला रहे हैं उसे लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. उरी और धुरंधर दोनों की टाइमलाइन में काफी अंतर होने के बाद भी उन्होंने धुरंधर यूनिवर्स बनाने का प्लान किया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में विक्की के कैमियो में कुछ एक्शन सीन्स होंगे.

    ये भी पढ़ें- शाहरुख-सलमान नहीं… साउथ का ये हीरो है सबकी नंबर 1 पसंद, ऋतिक रोशन का नाम लिस्ट से बाहर

    धुरंधर 2 में मिल सकते हैं कई सरप्राइज

    Exit mobile version