Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर एस्पियोनेज फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर लगातार जलवा बिखेर रही है. रिलीज के छठे दिन के कलेक्शन ने तो जैसे इतिहास ही रच दिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलैक्शन 270 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के दम पर रेड 2, तेरे इश्क में और थामा जैसी फिल्मों के बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
6वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपनी रिलीज के 6वें दिन ₹29 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. अब देश में फिल्म का कलैक्शन 180 करोड़ रुपये का हो गया है. धुरंधर ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म रिलीज के लगभग एक हफ्ते के बाद भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है. दर्शक लगातार फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं.
Wednesday witnessed pure wrath ❤️🔥
— Jio Studios (@jiostudios) December 11, 2025
Book your tickets.
🔗 – https://t.co/cXj3M5DFbc#Dhurandhar Roaring In Cinemas Worldwide.@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande @LokeshDharB62… pic.twitter.com/1UX4qtOhVh
तोड़ दिए कई रिकॉर्ड
धुरंधर ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिन बाद लाइफटाइम कलैक्शन के मामले में रेड 2 को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ धुरंधर इस साल की 7वीं सबसे सफल फिल्म बन गई है. फिल्म ने इस साल दूसरी सबसे सफल फिल्म सैयारा के 6 दिन के कलैक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा थामा और तेरे इशक में के वर्ल्डवाइड कलैक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar OTT Release: ‘धुरंधर’ की ओटीटी राइट्स को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
