Vistaar NEWS

Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर का जलवा जारी, रिलीज के 6 दिन बाद तोड़ दिए कई रिकॉर्ड्स

Dhurandhar

धुरंधर

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर एस्पियोनेज फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर लगातार जलवा बिखेर रही है. रिलीज के छठे दिन के कलेक्शन ने तो जैसे इतिहास ही रच दिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलैक्शन 270 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के दम पर रेड 2, तेरे इश्क में और थामा जैसी फिल्मों के बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

6वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपनी रिलीज के 6वें दिन ₹29 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. अब देश में फिल्म का कलैक्शन 180 करोड़ रुपये का हो गया है. धुरंधर ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म रिलीज के लगभग एक हफ्ते के बाद भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है. दर्शक लगातार फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं.

तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

धुरंधर ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिन बाद लाइफटाइम कलैक्शन के मामले में रेड 2 को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ धुरंधर इस साल की 7वीं सबसे सफल फिल्म बन गई है. फिल्म ने इस साल दूसरी सबसे सफल फिल्म सैयारा के 6 दिन के कलैक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा थामा और तेरे इशक में के वर्ल्डवाइड कलैक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar OTT Release: ‘धुरंधर’ की ओटीटी राइट्स को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

Exit mobile version