Dhurandhar Box Office Collection Day 23: यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल फिल्म ‘धुरंधर‘ के नाम रहा है. क्योंकि बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की इस फिल्म ने सिनेमा जगत में वह इतिहास रचा है, जिसे अब तक कुछ चुनिंदा फिल्में ही हासिल कर पाई हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अपने शुरुआती दिनों से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इसने कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आज इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का चौथा शनिवार है और कमाई के मामले में यह रुकने का नाम नहीं ले रही है.
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 23
दरअसल, आज फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज का 23वां दिन है और इसकी कमाई में एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के दबदबे के आगे अन्य फिल्मों को काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है. ‘सैकनिल्क’ (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 11 बजे तक ‘धुरंधर’ ने अपने 23वें दिन 1.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह अपने चौथे रविवार को 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
धुरंधर बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
अभी तक बॉलीवुड सिनेमा की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें ‘धुरंधर’ सबसे आगे निकल चुकी है. जानकारी के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की इस फिल्म का कलेक्शन पिछले 22 दिनों में 683.8 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, शनिवार को शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इसने 15 करोड़ रुपये कमाए. जिससे ‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें- 60 साल के हुए ‘भाईजान’, दौलत-शोहरत, तगड़ी बॉडी के बाद भी सलमान खान की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी
‘धुरंधर’ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे तीसरे अभिनेता बन गए हैं, जिनकी फिल्म ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. उनसे पहले केवल आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में ही यह मुकाम हासिल कर पाई हैं. बता दें कि शाहरुख खान ने अपने करियर में दो बार इस आंकड़े को पार किया है.
इन फिल्मों ने किया 1000 करोड़ के आंकड़े को पार
- दंगल (आमिर खान)
- पठान (शाहरुख खान)
- जवान (शाहरुख खान)
- धुरंधर (रणवीर सिंह)
