Dhurandhar Collection Day 26: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस जारी है. रिलीज के चौथे मंडे तक फिल्म ने भारत में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं दुनियाभर में भी ये फिल्म 1100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. जिसके साथ ये फिल्म 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बनने के भी करीब है.
‘धुरंधर’ का विदेशी कारोबार
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने धूम मचा दी है. इसने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कुल 240.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिसके साथ ही, फिल्म का 26 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1095.5 करोड़ रुपये हो गया है, जो 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने से कुछ ही दूर है. वहीं फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, भारत में ‘धुरंधर’ का नेट कलेक्शन 741.90 करोड़ रुपये रहा है.
26वें दिन भारत में ‘धुरंधर’ का कलेक्शन
‘धुरंधर’ रिलीज होने के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए बैठी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार को 11.25 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद ‘धुरंधर’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 712.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘धुरंधर’ की अब तक की कमाई की बात करें तो इसने 207.25 करोड़ पहले हफ्ते में कमाए. वहीं दूसरे हफ्ते में इस फिल्म का कलेक्शन 253.25 करोड़ और तीसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 172 करोड़ रहा. वहीं 22वें दिन इसने 15 करोड़, 23वें दिन 20.5 करोड़, 24वें दिन 22.5 करोड़ और 25वें दिन 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: Stranger Things से लेकर Haq तक… इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
हिंदी सिनेमा के लिए एक और बड़ा रिकॉर्ड
‘धुरंधर’ लगातार 26 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ चुकी इस एक्शन थ्रिलर ने अब एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार 26 दिनों से डबल डिजिट में कमाई कर रही है और इसी के साथ ये ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि पुष्पा 2, पठान या स्त्री 2 समेत कोई भी फिल्म यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है.
