Dhurandhar BO Collection Day 4: लंबे समय के बाद आई सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. यह फिल्म रिलीज के शुरुआती दिनों से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘धुरंधर’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसने सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया. वहीं, अब चौथे दिन इस फिल्म ने सलमान खान की सुपरहिट मूवी ‘सिकंदर’ को भी धूल चटा दी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ‘धुरंधर’ ने चौथे दिन कितने नोट छापे.
तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने अपनी रिलीज के महज तीन दिनों के भीतर ही ताबड़तोड़ कमाई कर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. कमाई की इस रफ्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो सकती है.
चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क (Sacnilk) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को लगभग 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे इसकी कुल कमाई बढ़कर 126 करोड़ रुपये हो गई है. यदि आज मंगलवार को भी इसी तरह कमाई होती रही, तो फिल्म केवल पांच दिनों में आसानी से 150 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, जानिए उनकी पढ़ाई और नेटवर्थ
सिकंदर को छोड़ा पीछे
बता दें कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने सिर्फ चार दिन में ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पछाड़ दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर का इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 103.45 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 122.14 करोड़ है, जो धुरंधर ने पीछे कर दिया है.
