Dhurandhar box office records day 8: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, रिलीज होने के 8 दिन बाद भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है. इस फिल्म के जरिए निर्देशक आदित्य धर अपनी पहली फिल्म ‘उरी’ (244 करोड़ रुपए) के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
दूसरे वीकेंड पर भी धुरंधर का जलवा
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर की हर तरफ चर्चा हो रही है. चाहे अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग हो या फिल्म की रोचक कहानी, ‘धुरंधर’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. दूसरे वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में और इजाफा हुआ है.
8वें दिन 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन
धुरंधर ने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शानदार कमाई की. Sacnilk के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 239 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. दूसरे शुक्रवार को धुरंधर करीब 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और तब से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
धुरंधर के पहले हफ्ते का कलेक्शन
फिल्म धुरंधर ने रिलीज के पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब तक कुल कमाई 239 करोड़ रुपए के पार हो चुकी है.
कई फिल्मों की कमाई के तोड़े रिकॉर्ड
Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘वॉर 2’ ने पहले हफ्ते में करीब 204 करोड़ रुपए कमाए थे. धुरंधर ने पहले ही ‘रेड 2’ (173.05 करोड़), ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (153.55 करोड़) और ‘सिकंदर’ (109.83 करोड़) जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.
