Dhurandhar Box Office Day 11 Collection: इस साल यानी 2025 में बॉलीवुड और साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन साल के आखिरी महीने दिसंबर में आई रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने पूरे सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने अपने शुरुआती दिनों से ही ताबड़तोड़ कमाई कर दूसरे फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फैंस से लेकर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स तक इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी फिल्म का दबदबा कायम है. दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने ‘दूसरे सोमवार’ की चुनौती को भी आसानी से पार कर लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने 11वें दिन कितनी कमाई की.
धुरंधर ने 11वें दिन की इतनी कमाई
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है. फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में हर दिन काफी भीड़ उमड़ रही है. दूसरे वीकेंड में दमदार एंट्री करते हुए फिल्म ने दूसरे सोमवार के कलेक्शन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. सैकनिक (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 11वें दिन 29 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन की परफॉर्मेंस (28 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, 11वें दिन की कमाई के साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 381.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘धुरंधर’ के 11 दिनों का टोटल कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, धुरंधर ने विदेशों में अब तक 123.25 करोड़ रुपये की कमई की. वहीं भारत में कुल 379.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इन दोनों को मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 544 करोड़ रुपये हो गया है.
- पहला दिन (पहला शुक्रवार): 28 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
- दूसरा दिन (पहला शनिवार): 32 करोड़ रुपये.
- तीसरा दिन (पहला रविवार): 43 करोड़ रुपये.
- चौथा दिन (पहला सोमवार): 23.25 करोड़ रुपये.
- पांचवां दिन (पहला मंगलवार): 27 करोड़ रुपये बटोरे.
- छठा दिन (पहला बुधवार): 27 करोड़ रुपये.
- सातवां दिन (पहला गुरुवार): 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ.
- पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन: 207.25 करोड़ रुपये रहा.
- आठवां दिन (दूसरा शुक्रवार): 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की.
- नौवां दिन (दूसरा शनिवार): 53 करोड़ रुपये जुटाए.
- दसवां दिन (दूसरा रविवार): 58 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई हुई.
- ग्यारहवां दिन (दूसरा सोमवार): 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
कुल मिलाकर अब तक फिल्म ‘धुरंधर’ का टोटल कलेक्शन 381.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘धुरंधर’ ने इन फिल्मों को पीछे छोड़ा
फिल्म ने 11वें दिन के अंत तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में अब यह आठवीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. यह फिल्म ‘दंगल’ (लगभग 387 करोड़) और ‘एनिमल’ (लगभग 553 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अब बस कुछ ही कदम दूर है, जबकि ‘संजू’ (342 करोड़), ‘पीके’ (341 करोड़) और ‘सैयारा’ (330 करोड़) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़कर काफी आगे निकल गई है.
