Dhurandhar Box Office Day 15: एक साल बाद आई रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 15 दिन पूरे कर एक नया इतिहास रच दिया है. कई पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म अब भारतीय सिनेमा के ‘दिग्गज क्लब’ में शामिल हो चुकी है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि आधे महीने बाद भी इस फिल्म का जादू बरकरार है, यहां तक कि यह हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के सामने भी डटकर खड़ी है.
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदित्य धर द्वारा निर्देशित एक्शन-एडवेंचर स्पाई थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया है. पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते में और भी बेहतर प्रदर्शन किया. इस हफ्ते इसने कुल 253.25 करोड़ रुपये बटोरे. फिल्म की शानदार कमाई का सिलसिला 15वें दिन भी जारी रहा. आज शाम तक ‘धुरंधर’ फिल्म ने 9.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
इन आंकड़ों के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन (टोटल कलेक्शन) 469.58 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. हालांकि, सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का यह डेटा अभी अंतिम नहीं है और इसमें अभी बदलाव होने की संभावना है.
‘अवतार फायर एंड ऐश’ के सामने धुरंधर की कमाई जारी
जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके बीच भी फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा कम नहीं हुआ है. अक्षय खन्ना के स्टाइल और संजय दत्त का दमदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया, इस वजह से यह फिल्म और हिट हो रही है. हालांकि, दुनियाभर में ‘धुरंधर’ की 14 दिनों की कुल कमाई (710.50 करोड़) को ‘अवतार 3’ महज कुछ ही घंटों में पार कर लेगी, लेकिन भारतीय बाजार में दोनों का मुकाबला देखने लायक बन रहा है. ‘अवतार’ जैसी बड़ी फिल्म के सामने भी ‘धुरंधर’ की कमाई में गिरावट नहीं देखी जा रही है.
फिलहाल दोनों फिल्मों के कलेक्शन में बहुत मामूली अंतर है और ऐसे संकेत हैं कि आने वाले कुछ घंटों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ हॉलीवुड की इस दिग्गज फिल्म को भी पीछे छोड़ सकती है.
‘धुरंधर’ टॉप 20′ फिल्मों की लिस्ट में 13वें नंबर पर
भारत की सभी भाषाओं में रिलीज होने वाली सबसे सफल फिल्मों की सूची में ‘धुरंधर’ ने अपना नाम दर्ज कर लिया है. सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ अब देश की ‘टॉप 20’ फिल्मों की लिस्ट में 13वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं फिल्म की जबरदस्त रफ्तार को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द यह टॉप 10 और यहां तक कि टॉप 5 फिल्मों के क्लब में भी अपनी जगह बना लेगी.
