Dhurandhar First Look: एक्टर रणवीर सिंह अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. धुरंधर के फर्स्ट लुक के वीडियो में वह बेहद इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके बेखौफ और किलर लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है, जिसे लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
धुरंधर का फर्स्ट लुक आउट
रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक में बैखौफ और किलर अंदाज में नजर आ रहे हैं. फर्स्ट लुक में रणवीर सिंह लंबे बाल, मुंह में सिगरेट और बिंदास स्वैग के साथ खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में तेज पंजाबी म्यूजिक इस लुक को और जोशिला बना रहा है. यह फर्स्ट लुक रहस्य, सख्ती और हाई-ऑक्टेन एक्शन का शानदार मिश्रण है.
2 मिनट 40 सेकंड का इस फर्स्ट लुक वीडियो में रणवीर का डायलॉग- ‘मैं घायल हूं इसलिए घातक हूं’, यह सनी देओल की याद दिलाता है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘एक आग भड़क उठेगी…’
एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘एक आग भड़क उठेगी. अनजाने मर्दों की सच्ची कहानी को जानो. धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. ‘
फैंस हुए दीवाने
इस फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी हैं. फर्स्ट लुक वीडियो में सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक भी रिलीज किए गए हैं. खास तौर पर आर. माधवन का बदला हुआ लुक सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिन्हें पहचानना मुश्किल है. तमिल अभिनेत्री सारा अर्जुन फिल्म की लीड हीरोइन हैं. फैंस सभी के लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और रणवीर के किरदार की तुलना ‘पद्मावत’ के अलाउद्दीन खिलजी से कर रहे हैं.
बता दें, अपने जन्मदिन (6 जुलाई) से ठीक पहले रणवीर ने शनिवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट्स डिलीट कर दी थीं. उनके प्रोफाइल पर सिर्फ एक इंस्टा स्टोरी थी, जिसमें ’12:12′ लिखा था और दो तलवारों के इमोजी थे.
