Dhurandhar OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने 30 जनवरी को ओटीटी (OTT) की दुनिया में कदम रख दिया है. Netflix पर आधी रात को हुई इस सरप्राइज रिलीज के बाद फैंस के बीच फिल्म दोबारा देखने की होड़ मच गई. हालांकि, थिएटर में फिल्म न देख पाने वाले दर्शकों के लिए भी यह बेहतरीन मौका है. वहीं फैंस में फिल्म के सीन काटे जाने को लेकर नाराजगी भी है.
फैंस क्या आरोप लगाए?
- OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज होते ही विवाद खड़ा हो गया है.
- रात 12 बजे से शुरू हुई स्ट्रीमिंग के दौरान फैंस ने पाया कि ‘A’ रेटिंग होने के बावजूद भी फिल्म के साथ काफी काट-छांट की गई है.
- सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है जहां यूजर्स ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म के महत्वपूर्ण डायलॉग्स म्यूट करने, अभद्र भाषा को सेंसर करने और लगभग 9 मिनट के फुटेज काटने का गंभीर आरोप लगाया है.
फैंस क्यों नाराज हैं?
- आदित्य धर की इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस इस एडिटिंग से बेहद निराश हैं.
- उनका कहना है कि जब फिल्म 18 साल से ऊपर की ऑडियंस के लिए है, तो एडल्ट प्लेटफॉर्म पर इसे सेंसर करने का कोई मतलब नहीं बनता.
- फैंस को उम्मीद थी कि थिएटर रिलीज के बाद ओटीटी पर उन्हें फिल्म का अनसेंसर्ड वर्जन देखने को मिलेगा.
फैंस क्या कमेंट किए?
सोशल मीडिया पर फिल्म की सेंसरशिप को लेकर दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि ‘A’ रेटिंग के बावजूद शब्दों को म्यूट करना दर्शकों की समझ का अपमान है और इससे फिल्म का रॉ वाइब खत्म हो गया है. वहीं दूसरे यूजर्स ने ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब दूसरे एडल्ट फिल्मों को बिना कट दिखाया गया, तो ‘धुरंधर’ को कट क्यों किया गया.
ये भी पढ़ें-बुरे फंसे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह! इस मामले में दर्ज हुई FIR
फैंस ये भी आरोप लगाए
फैंस की नाराजगी केवल म्यूट किए गए अपशब्दों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि फिल्म के रनटाइम में की गई कटौती ने उनके गुस्से को और बढ़ा दिया है. फैंस का आरोप है कि ‘धुरंधर’ के ओटीटी वर्जन को जानबूझकर लगभग 9 मिनट छोटा कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां सिनेमाघरों में यह फिल्म करीब 3 घंटे 34 मिनट की थी, वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी लंबाई घटकर महज 3 घंटे 25 मिनट रह गई है, जिससे फिल्म के कई हिस्से गायब हैं.
