Vistaar NEWS

Dhurandhar OTT Release: ‘धुरंधर’ की ओटीटी राइट्स को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

Dhurandhar OTT Release Date

धुरंधर ओटीटी रिलीज

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की एक्‍शन फिल्‍म ‘धुरंधर’ ने आते ही बाक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर की स्पाइ एक्शन थ्रिलर को हर कोई सिनेमाघरों में जाकर देख रहा है. वहीं दूसरी तरफ फैंस इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. आइए आपको बताते है कि धुरंधर ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.

ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ के ओटीटी राइट्स खरीद लिए गए है. इसे नेटफ्लिक्‍स ने 130 करोड़ में खरीदा है. बता दें ‘धुरंधर’ दो पार्ट में बनाई गई है. जिन दोनों ही पार्ट्स की डील नेटफ्लिक्स के साथ हुई है. जिसमें से ‘धुरंधर’-1 और ‘धुरंधर’-2 के ओटीटी राइट्स 65-65 करोड़ में खरीदे गए हैं. जिससे ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ओटीटी के नियमों के मुताबिक कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज के 8 हफ्तों बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. इसका मतलब ये है कि फिल्म जनवरी आखिर में या फरवरी की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.

सिनेमाघरों में मचाया धमाल

‘धुरंधर’ ने चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने बीते चार दिन में 126 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं जल्‍द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. वहीं ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें: “मैं थक गया हूं”, बोमन ईरानी का फिल्म इंडस्ट्री से हुआ मोह भंग? पोस्ट हो रहा वायरल

फिल्‍म की कॉस्‍ट

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त आर माधवन ने अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म के हीरो के साथ विलेन की भी खूब तारीफ हो रही है. अक्षय खन्ना फिल्म में रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं और उनके लिए फैंस खूब दीवाने हो रहे हैं. वहीं अक्षय खन्ना की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

Exit mobile version