Vistaar NEWS

VIDEO: विल स्मिथ संग दिलजीत का भांगड़ा, इंटरनेट पर छा गया दोनों का डांस

mp_news

दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ

VIDEO: ग्लोबल स्टार बन चुके दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सिंगर दिलजीत अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहते हैं. सिंगर अपनी लाइफ की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

क्या है दिलजीत-विल स्मिथ के वीडियो में?

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर छा गया है. वीडियो की शुरुआत में विल स्मिथ अपने फोन में दिलजीत की तस्वीर दिखाते हैं. फिर अगली ही क्लिप में दिलजीत खुद उनके साथ खड़े नजर आते हैं. दोनों पहले कैमरे की तरफ मुस्कुराते हैं और फिर भांगड़े की धुन पर मस्तीभरा डांस करते हैं.

कुर्ता-पायजामा और पगड़ी में नजर आए दिलजीत

इस मौके पर दिलजीत ने सफेद कुर्ता-पायजामा और लाल पगड़ी पहन रखी थी, जबकि विल स्मिथ नीले रंग के कैजुअल आउटफिट में नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- ‘पंजाबी आ गए ओए, वो भी सिर्फ लेजेंड विल स्मिथ के साथ.’

सोशल मीडिया पर छा गया दोनों का वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स भी क्लिप पर रिएक्ट कर रहे हैं. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आज इंटरनेट पर सबसे शानदार चीज देखी!” वहीं दूसरे ने लिखा, “दिलजीत पाजी हर जगह फिट हो जाते हैं!” सिंगर का मस्तमौला अंदाज काफी पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट के बाद बॉम्बे HC पहुंचे Comedian Kunal Kamra, FIR रद्द करने की लगाई गुहार

पंजाब 93 में नजर आएंगे दिलजीत!

दिलजीत दोसांझ के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा ने काम किया था. इसके अलावा पिछले दिनों सिंगर और एक्टर अपने टूर को लेकर भी सुर्खियों में थे.

ये भी पढ़ें- कोलकाता की मानसी घोष बनीं Indian Idol 15 की विनर, ट्रॉफी के साथ मिली 25 लाख की प्राइज मनी

इसके अलावा सिंगर जल्दी ही फिल्म ‘पंजाब 93’ में नजर आ सकते हैं. नो एंट्री 2 और बॉर्डर 2 के लिए भी दिलजीत का नाम सामने आया था. हालांकि, अभी इन फिल्मों के लिए उनका नाम फाइनल नहीं किया गया है.

Exit mobile version