Vistaar NEWS

क्या ‘बॉर्डर 2’ से Diljit Dosanjh का कटेगा पत्ता? सरदार जी 3 विवाद के बाद तेज हुईं अटकलें

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh: हाल ही में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर एक बड़े विवाद में घिर गए हैं. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शामिल होने के बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस विवाद ने अब उनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में उनके रोल पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें फिल्म से हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

FWICE की आपत्ति और ‘बॉर्डर 2’ पर असर

FWICE ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया है. FWICE ने भूषण कुमार और सनी देओल, जो ‘बॉर्डर 2’ के सह-निर्माता हैं, को एक पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को आहत किया है और ऐसे किसी भी कलाकार के साथ काम करना भारतीय हितों के खिलाफ है.

क्या दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ से बाहर होंगे?

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर 2′ से दिलजीत दोसांझ को हटाने या बदलने की फिलहाल कोई बयान नही आया है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों का कहना है कि दिलजीत की कास्टिंग लगभग 9 महीने पहले की गई थी और फिल्म की लगभग 40-50 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. ऐसे में इस स्तर पर कोई भी बड़ा बदलाव करना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें: नीरू बाजवा ने ‘सरदार जी 3’ के सभी पोस्ट किए डिलीट, हानिया आमिर विवाद के बीच उठाया बड़ा कदम

‘सरदार जी 3’ विवाद की जड़

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया आमिर के होने से लोगों को नाराज कर दिया. भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव और खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट करने पर कई सवाल उठे. हालांकि, फिल्म के मेकर्स का कहना है कि फिल्म की शूटिंग तनाव बढ़ने से पहले ही पूरी हो चुकी थी और हानिया को हमले से पहले ही साइन कर लिया गया था.

Exit mobile version