Vistaar NEWS

MET Gala 2025: ‘महाराजा’ बनकर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में मारी एंट्री, देखती रह गई दुनिया

Diljit Dosanjh

मेट गाला में दिलजीत दोसांझ

MET Gala 2025: हर साल मई के पहले सोमवार को होने वाले मेट गाला (Met Gala 2025) का आगाज हो गया है. इस साल भारत से कई बड़े स्टार्स मेट गाला डेब्यू कर रहे हैं. इसी में से एक हैं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh). पंजाबी सिंगर ने अपने पहले डेब्यू लुक से सबको हैरान कर दिया है. दिलजीत दोसांझ ने जैसे ही मेट गाला में एंट्री मारी सभी की निगाहें उनपर जा कर टिक गई. दिलजीत ने अपने मेट गाला डेब्यू में ‘महाराजा’ का लुक रखा. जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

दिलजीत का ‘महाराजा’ लुक

अपने ‘महाराजा’ के लुक को लेकर दिलजीत को दुनियाभर से तारीफ मिल रही है. उनका लुक काफी ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि दिलजीत के मेट गाला 2025 डेब्यू को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे. ऐसे में मेट गाला शुरू होते ही दिलजीत के लुक के सामने आते ही उनके फैंस काफी खुश हैं.

दिलजीत ने आइवरी शेरवानी इंस्पायर्ड अंगरखा पहनकर मेट गाला पहुंचे. जिसे सुनहरे काम से बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है. सिंगर के इस लुक को देखकर महाराजा वाली फील आ रही. उनके इस लुक को प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है.

दिलजीत के इस शाही लुक को और खास बनाने के लिए उनके ड्रेस के पीछे पंजाब के नक्शे के साथ ही गुरुमुखी लिपि में पंजाबी मूल मंत्र लिखा गया है. मेट गाला के रेड कारपेट पर आए दिलजीत ने अपने शाही ड्रेस के साथ हाथ में तलवार रखा. इस दौरान उन्हें अपने मूंछों पर ताव देता देखा गया.

शकीरा के साथ बैठेंगे दिलजीत

दिलजीत ने न केवल अपने लुक से सबको हैरान किया है, बल्कि वो इस बार इतिहास भी रच रहे हैं. वह मेट गाला में ग्लोबल स्टार गायिका शकीरा और निकोल शेर्जिंगर के साथ कुर्सी साझा करेंगे.

इस राजा से इंस्पायर्ड है सिंगर का लुक

बता दें कि दिलजीत का ये पूरा लुक पटियाला के महाराजा भुपेंद्र सिंह से इंस्पायर है. कार्टिर नेकलेस से लेकर पगड़ी तक दिलजीत इस लुक को रीक्रिएट करने में कामयाब रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिलजीत की तस्वीरें और वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है.

यह भी पढ़ें: चीन ने दिखाया अपना असली चेहरा, पाकिस्तान को दिया मदद का भरोसा, कहा- दक्षिण एशिया में…

इसी के साथ आपको बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत न केवल मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलेंगे, बल्कि वह अन्ना विंटोर के अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव डिनर में खास मेहमानों में भी शामिल होने के लिए उन्हें बुलाया गया है.

Exit mobile version