Vistaar NEWS

‘मेरी फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट हुई और मैच बाद में खेला गया…’, देशद्रोह के आरोपों पर दिलजीत दोसांझ का जवाब

Diljit Dosanjh (File Photo)

दिलजीत दोसांझ(File Photo)

Diljit Dosanjh: फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म बनाने को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने जवाब दिया है. दिलजीत की फिल्म सरदारजी 3 में पाकिस्तानी अदाकार हानिया आमिर नजर आईं थीं. जिसके बाद से ही लोगों ने दिलजीत की काफी आलोचना की थी. लेकिन अब सिंगर ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरी फिल्म फरवरी में हुई थी और पहलगाम हमला बाद में हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान किक्रेट मैच पर भी सवाल उठाए हैं.

‘फिल्म पहले शूट हुई और क्रिकेट मैच बाद में हुआ’

दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे भारत के झंडे को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वे पंजाबी में कहते हैं, ‘मेरे देश के झंडे के लिए मेरे अंदर बहुत रिस्पेक्ट है. मीडिया ने मुझे एंटी नेशनल बताया. लेकिन सिख और पंजाबी कभी देश के खिलाफ नहीं जाते हैं. मेरी फिल्म की शूटिंग हमले के पहले फरवरी में हुई लेकिन मैच बाद में खेला जा रहा. मेरे पास कहने के लिए बहुत जवाब हैं. बस मैं यही प्रार्थना करता हूं कि आतंकवादियों को सख्त सजा मिले.’

भारत में नहीं रिलीज हुई फिल्म

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी कलाकार होने के कारण भारत में लोगों ने काफी विरोध किया. इसके कारण ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी, हालांकि विदेश में फिल्म रिलीज की गई थी. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार होने के कारण लोगों ने दिलजीत दोसांझ पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

हर तरफ आलोचना का शिकार हो रहे दिलजीत दोसांझ ने अब जवाब दिया है. अपने इस वीडियो में उन्होंने बताया कि मुझे एंटी नेशनलिस्ट बनाने दिखाने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें: धमेंद्र प्रधान से लेकर बैजयंत पांडा तक… बिहार-बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के पीछे क्या है BJP की प्लानिंग?

Exit mobile version