Vistaar NEWS

कैसी है अब Dipika Kakar की तबीयत? कैंसर से लड़ रहीं जंग, पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट

Dipika Kakar Health Update

दिपिका कक्‍कड़ हेल्‍थ अपड़ेट

Dipika Kakar Health Update: ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का पिछला एक साल मुश्किलों भरा रहा है. बीते साल उन्हें अपने लिवर कैंसर का पता चला था जिसकी उन्‍होंने इस साल सर्जरी कराई थी. सर्जरी के बाद अब एक्‍ट्रेस धीरे-धीरे ठीक हो रही है. हालांकि, उन्हें अभी भी हर तीन महीने में एक बार ब्‍लड टेस्‍ट कराना पड़ता है. अब एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने उनका हेल्‍थ अपडेट दिया है.

कैसी है दीपिका कक्कड़ की तबीयत?

शोएब ने इंस्टाग्राम पर पत्नी दीपिका संग एक वीडियो शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट दिया है. वीडियो में उन्‍होंने बताया कि वो अभी दीपिका के ब्लड टेस्ट कराकर आए हैं और नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम कल ही ब्लड सैंपल के लिए अस्पताल गए थे. क्योंकि पहले हमें तीन महीने और फिर दो महीने में सैंपल देने कहा गया था. टेस्ट की रिपोर्ट कल आएगी.”

उन्होंने आगे कहा, “ये वो वक्त होता है जिससे हमेशा डर लगता है. मुझे आशा है, ईश्वर की कृपा से, सब ठीक हो जाएगा.” इस बात पर दीपिका ने सिर हिलाकर सहमति जताई.

जून 2025 में कराई थी सर्जरी

बता दें कि, दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया था, जिसके लिए उन्‍होंने जून 2025 में ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी करवाई थी. दरअसल, दीपिका और शोएब दोनों अपने-अपने YouTube चैनलों पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स साझा करते रहते हैं. हाल ही में दीपिका ने एक वीडियो में बताया कि कैंसर के इलाज ने उनकी इम्यूनिटी को बेहद कमजोर कर दिया था. इस कारण उनके लिए वायरल इंफेक्शन से लड़ पाना बहुत मुश्किल हो गया था.

ये भी पढ़ें: The Taj Story Box Office Collection: ‘द ताज स्‍टोरी’ ने 5वें दिन ‘बाहुबली’ को पछाड़ा, जानिए कितना हुआ अब तक कॉलेक्शन

‘ससुराल सिमर का’ से हासिल किया पैसा-परिवार

दीपिका कक्कड़ ‘ससुराल सिमर का’ शो से लाइमलाइट में आई थीं. वहीं दीपिका की शोएब इब्राहिम से मुलाकात भी इसी शो के सेट पर हुई थी. सालों की दोस्ती और डेटिंग के बाद दोनों ने 2018 में शादी की थी. फिलहाल दोनों का दो साल का बेटा रुहान है.

Exit mobile version