Vistaar NEWS

Ram Gopal Verma जाएंगे जेल! चेक बाउंस केस में कोर्ट ने सुनाई 3 महीने की सजा

Ram Gopal Verma

मुंबई की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में डायरेक्टर को दोषी करार दिया है

Ram Gopal Verma: अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर विवादों में रहे डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की मुश्किलें बढ़ गई है. बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के ऊपर जेल जाने की तलवार लटक गई है. मुंबई की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में डायरेक्टर को दोषी करार दिया है. इसके साथ ही उन्हें तीन महीने जेल की सजा भी सुनाई गई है.

7 साल पुराना मामला

मंगलवार, 21 जनवरी को डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में फैसला सुनाने की तारीख तय की थी. बता दें कि यह मामला पिछले 7 सालों से चल रहा था. हालांकि, वर्मा अदालत नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद सात साल पुराने चेक बाउंस के मामले को लेकर अदालत ने राम गोपाल वर्मा को लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया है और इसके साथ ही 3 महीने की जेल का आदेश भी दिया है.

3 महीने के भीतर देना होगा मुआवजा

राम गोपाल वर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. आए दिन किसी न किसी वजह से उनका नाम सुर्खियों में रहा है. लेकिन फिर से रामू की मुश्किलें बढ़ गई है. 7 साल पुराने चेक बाउंस याचिका की सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में गैर मौजूद नहीं रहे. जिसको मद्देनजर रखते हुए उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी करने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि राम गोपाल वर्मा को शिकायतकर्ता को 3 महीने के भीतर 3 लाख 72 हजार 219 रुपये का मुआवजा देना होगा.

बता दें कि जिस अपराध के तहत राम गोपाल को ये सजा सुनाई गई है, वह नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के सेक्शन (धारा) 131 के अंर्तगत आता है, जिसके तहत फिल्ममेकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई है. इस विवाद के दौरान राम गोपाल वर्मा का नाम अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट को लेकर भी लाइमलाइट में बना हुआ है. उनकी अगली फिल्म का नाम ‘सिंडिकेट’ है. जिसका एलान उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर किया है.

Exit mobile version