ED Raid: शुक्रवार, 29 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर ED की छापेमारी हुई है. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है. मोबाइल एप के जरिए अश्लील सामग्रियों को तैयार करने और प्रसारित करने से जुड़े मामले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने राज कुंद्रा के घर सहित दफ्तर पर छापेमारी की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी के पति और करीबियों के घर पर भी छापेमारी की है. ED की यह छापेमारी मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 स्थानों पर की जा रही है.
ऐप हॉटशॉट के जरिए राज कुंद्रा पर पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाने और इसके प्रोडक्शन का भी आरोप है. राज कुंद्रा इस ऐप के मालिक हैं. उनकी ये ऐप पहले गूगल और एप्पल में उपलब्ध थी, हालांकि 2021 में उनके खिलाफ केस होने के बाद इसे हटा दिया गया.
राज के ऑफिस से ट्रांसफर होता था पोर्न वीडियो
मड आईलेंड में साल 2021 में पुलिस ने छापेमारी की थी. जिसमें पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम भी सामने आया था. पुलिस को गहना से राज कुंद्रा की कंपनी विहान इंटरप्राइज में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला था. उमेश कामत राज कुंद्रा के लंदन स्थित बहनोई प्रदीप बख्शी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लिकेशन से भेजा करता था. प्रदीप कंपनी केनरीन के ऐप पर सारे वीडियो अपलोड किया करता था.
यह भी पढ़ें: Jama Masjid Survey: चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं की गई सर्वे रिपोर्ट, 8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
इन पोर्न वीडियो का ट्रांसफर उमेश कामत राज कुंद्रा के ऑफिस से ही करता था. चार्जशीट के मुताबिक, उमेश के मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप का अकाउंट और ‘हॉटशॉट’ टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला. इन दोनों ग्रुप का एडमिन भी राज ही था.
इन पोर्न वीडियो का ट्रांसफर उमेश कामत राज कुंद्रा के ऑफिस से ही करता था. चार्जशीट के मुताबिक, उमेश के मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप का अकाउंट और ‘हॉटशॉट’ टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला. राज कुंद्रा ही इन दोनों ग्रुप का एडमिन था.