Vistaar NEWS

एक्टर डिनो मोरिया के घर पर ED की रेड, मीठी नदी घोटाला मामले में हुई कार्रवाई

Dino Morea

डिनो मोरिया

Dino Morea: ED ने आज बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा. यह जांच मीठी नदी की सफाई में हुए 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने महाराष्ट्र और केरल में 15 से ज़्यादा जगहों पर जांच की है, जिसमें डीनो मोरिया और उनके भाई शामिल हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी केतन कदम से पूछताछ में डीनो मोरिया और उनके बीच लगातार बातचीत का पता चला है.

क्या है मामला?

यह छापेमारी PMLA के तहत हो रही है. यह कार्रवाई तब हुई है जब हाल ही में मुंबई पुलिस की EOW ने इसी मामले में डीनो मोरिया और उनके भाई से पूछताछ की थी. EOW ने इस मामले में ₹65 करोड़ के हेर-फेर का आरोप लगाते हुए एक FIR दर्ज की थी, जिसमें BMC के अधिकारी, केरल की एक फर्म और कुछ अन्य लोग शामिल थे.

घोटाला कैसे हुआ?

बताया जा रहा है कि यह घोटाला 2021 और 2023 के बीच मीठी नदी से गाद निकालने और साफई में घोटाले से जुड़ा है. जांच एजेंशियों का मानना है कि इसमें फर्जी बिल, झूठे लॉग और पैसे दुरुपयोग किया गया. ED की जांच में BMC अधिकारियों, निजी ठेकेदारों और बिचौलियों के बीच दोस्ती का पता चला है, जिन्होंने नकली परियोजना रिपोर्ट और फर्जी दावों के ज़रिए करोड़ों रुपये का गबन किया.

यह भी पढ़ें: CM योगी के जन्मदिन पर उनकी बायोपिक की रिलीज डेट हुई अनाउंस, पर्दे पर नजर आएगा अजय सिंह बिष्ट से CM बनने तक का सफर

मीठी नदी का महत्व

मीठी नदी 17.8 किलोमीटर लंबी है और विहार व पवई झीलों के ओवरफ्लो से निकलती है. यह 2005 में मुंबई में आई भीषण बाढ़ के बाद से हमेशा चर्चा में रही है. उस बाढ़ में 1,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जिसका एक बड़ा कारण नदी में अत्यधिक प्रदूषण और गाद का जमाव था. इसके बाद से, खासकर मानसून से पहले, नदी से गाद निकालने के कई प्रयास किए गए हैं.

Exit mobile version