Mahesh Babu: साउथ सुपर स्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. इस समन में ED ने महेश बाबू को 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED ने एक्टर के खिलाफ यह कार्रवाई रियल एस्टेट फर्मों से जुड़े एक मामले को लेकर की है. रियल एस्टेट फर्मों से जुड़े मामले में ED की जांच के दौरान साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को नोटिस जारी किया है.
ब्रांड एंबेसडर बन फंसे एक्टर
ED ने साउथ सुपरस्टार को साईं सूर्या डेवलपर्स और सुराणा प्रोजेक्ट मामलों में 28 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है. महेश बाबू इस मनी लॉन्ड्रिंग के केस से इसलिए जुड़े हुए हैं, क्योंकि एक्टर ने दोनों ही कंपनियों के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम किया है. मामले की जांच में सामने आया है कि ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उन्हें 5.9 करोड़ रुपए मिले हैं.
धोखाधड़ी के मामले पहले से दर्ज
बता दें कि सुराणा ग्रुप और साईं सूर्या डेवेलपर्स हैदराबाद की बड़ी कंपनियां हैं. हाल ही में ईडी ने कार्रवाई करते हुए दोनों कंपनियों के कई ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान उन्होंने कई अहम पेपर्स जब्त किए हैं. मालूम हो कि साईं सूर्या डेवेलपर्स पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में फंसा हुआ है. साईं सूर्या डेवलपर्स के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता हैदराबाद के जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं. उनके खिलाफ साईं सूर्या कंपनी के ‘ग्रीन मीडोज’ नाम का एक प्रोजेक्ट के इन्वेस्टर को धोखा देने का मामला दर्ज है.
5.9 करोड़ रुपए मिले
इसी ‘ग्रीन मीडोज’ प्रोजेक्ट के लिए महेश बाबू को कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था. इसके लिए कंपनी ने एक्टर को 5.9 करोड़ रुपए दिए थे. 123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पैसों में से 3.4 करोड़ रुपए चेक के थ्रू और 2.5 करोड़ रुपए कैस के तौर पर दिए गए थे. इस मामले में ईडी की जांच मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. तेलंगाना पुलिस की दर्ज की गई FIR अनऑथराइज्ड लेआउट्स के प्लॉट्स को कई बार बेचने और फेक रजिस्ट्रेशन की गारंटी देने को लेकर की गई है.
यह भी पढ़ें: ‘National Herald Ki Loot’ लिखा बैग लेकर JPC बैठक में पहुंचीं बांसुरी स्वराज, प्रियंका गांधी ने शुरू किया था ट्रेंड
बता दें कि साउथ में महेश बाबू के कई फैंस हैं. इसीलिए जब महेश बाबू को इस प्रोजेक्ट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया तो लोगों का भरोसा बढ़ गया. जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस प्रोजेक्ट में प्लॉट खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है. फिर सभी के साथ धोखाधड़ी हुई है.
