Vistaar NEWS

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मचाया धमाल, जानें कब होगी ओटीटी पर रिलीज

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है.

साथ ही सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ से हो रही है. हालांकि दोनों फिल्मों की ऑडियंस अलग-अलग है, इसलिए दोनों को ही अपना अलग दर्शक वर्ग मिल रहा है.

पहले दिन की शानदार कमाई

फिल्म ने अपने पहले ही दिन 8.50 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग ली है. यह फिल्म रोमांस और इमोशन से भरपूर है, जिसे मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम के अलावा शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, अनंत नारायण महादेवन, और राजेश खेड़ा जैसे एक्टर्स भी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rishabh Tandon Death: सिंगर ऋषभ टंडन का हुआ निधन, हार्ट अटैक से गई जान

ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा. आमतौर पर फिल्में थिएटर रिलीज के 45 से 60 दिन के अंदर ओटीटी पर आ जाती हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Exit mobile version