Vistaar NEWS

किसी ने डायेक्टर, तो किसी ने झाड़ू लगाकर बनाई पहचान… बॉलीवुड के वो चमकते सितारे, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर की अपने करियर की शुरुआत

ranbir kapoor, hrithik roshan, varun dhawan, ranveer singh (file photo)

रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

Entertainment News: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कैमरे के पीछे से अपने करियर की शुरुआत की.फिर बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई. इन सितारों ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करके फिल्म बनाने की बारीकियों को सीखा और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

  1. रणबीर कपूर

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ (2005) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इस अनुभव ने उन्हें अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया. बाद में, उन्होंने भंसाली की ही फिल्म ‘सांवरिया’ (2007) से अभिनय की शुरुआत की और आज रणवीर बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट स्टार्स में से एक बन गए हैं.

  1. वरुण धवन

करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज़ खान’ (2010) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इस अनुभव ने उन्हें अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने करण जौहर की ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

  1. सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ‘माय नेम इज़ खान’ (2010) में ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इससे पहले, वह एक सफल मॉडल थे. इस अनुभव ने उन्हें अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से अभिनय की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 से पहले इन फिल्मों में दिख चुका है जलियांवाला बाग नरसंहार का दर्द, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं मूवी

  1. रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने 16 साल की उम्र में शाद अली की फिल्मों ‘साथिया’ और ‘बंटी और बबली’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इससे वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में बाद में, उन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’ (2010) से अभिनय की शुरुआत की.

  1. ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्मों ‘खुदगर्ज’ (1987), ‘किंग अंकल’ (1993), ‘करण अर्जुन’ (1995) और ‘कोयला’ (1997) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इस दौरान, उन्होंने सेट पर झाड़ू लगाने और चाय बनाने जैसे काम भी किए. उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ (2000) से अभिनय की शुरुआत की.

Exit mobile version