Vistaar NEWS

Dharmendra Health Update: अफवाह निकली धर्मेंद्र के निधन की खबर, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने दिया ‘वीरू’ का हेल्थ अपडेट

actor dharmendra admitted in Breach candy hospital health update in mumbai

अभिनेता धर्मेंद्र (फाइल फोटो)

Esha Deol’s Official Statement: 11 नवंबर की सुबह एक खबर आई कि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल को इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वह रिकवर कर रहे हैं.

शोले, हुकूमत, इंसानियत, दुश्मन जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र देओल की हालत स्थिर है. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार हैं. उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जारी है.

हेमा मालिनी ने X पर किया पोस्ट

एक्टर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा- ‘जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिस पर इलाज का असर हो रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता का पूरा सम्मान करें.’

ईशा देओल ने कहा- अफवाहें फैला..

ईशा देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मीडिया झूठी अफवाहें फैला रहा है. मेरे पापा की हालत स्थिर हैं और उसमें सुधार हो रहा है. हम सबसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखें. पापा की हालत में तेजी से सुधार के लिए दुआ करने के लिए आप लोगों का शुक्रिया.’

सांस लेने में हो रही दिक्कत

अभिनेता धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वह 31 अक्टूबर, 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. यहां उन्हें एडमिट कर लिया गया था. वह, कई दिनों से ICU में थे. 10 नवंबर को उनकी हालत गंभीर होने पर धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- फिल्म स्टार से लेकर राजनेता तक… हर ओर रहा धर्मेंद्र का दबदबा, फिर क्यों ‘सियासत’ को कह दिया अलविदा?

65 साल का एक्टिंग करियर

अभिनेता धर्मेंद्र का एक्टिंग करियर करीब 65 साल का है. अपने एक्टिंग करियर में धर्मेंद्र ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में की, जिनमें शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) उनकी हालिया रिलीज फिल्में हैं.

दिसंबर में रिलीज होने वाली है अगली फिल्म

धर्मेंद्र की अगली फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है. क्रिसमिस के मौके पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली ‘इक्कीस’ में वह अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Exit mobile version